भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने अब भारतीय क्रिकेटर्स के परिवार के लिए सख्त नियम बना दिए हैं. नए नियमों के अनुसार, 45 दिनों या उससे ज्यादा का कोई टूर्नामेंट है तो खिलाड़ियों के परिवार को सिर्फ दो सप्ताह यानि 14 दिन ही रहने की इजाजत होगी. वहीं अगर टूर इससे कम दिनों का है तो परिवार के लिए 7 दिनों की इजाजत होगी.
दूसरी तरफ खिलाड़ियों की पत्नियां पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनके साथ नहीं रह सकती. साथ ही सभी प्लेयर्स को टीम की बस में ही यात्रा करनी होगी. कोच गौतम गंभीर के निजी मैनेजर को भी टीम की बस में बैठने की इजाजत नहीं होगी. VIP बॉक्स या टीम बस में बैठने की इजाजत नहीं होगी. उन्हें दूसरे होटल में ही ठहरना होगा.
टीम इंडिया के क्रिकेटर्स को अपने साथ 150 किलो सामान ले जाने की इजाजत होगी. अगर खिलाड़ियों का सामान 150 किलो से ज्यादा है तो बीसीसीआई अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करेगा. बता दें पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में आस्ट्रेलिया ने भारत को करारी शिकस्त दी थी. टीम इंडिया को 1-3 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. यही वजह है कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने मकर संक्रांति, माघ बिहू और उत्तरायण पर लोगों को दी शुभकामनाएं, सुख-समृद्धि की कामना की
कमेंट