दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है. कांग्रेस ने पटेल नगर सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को मैदान उतारा है. वहीं मुस्लिम बहुल ओखला सीट से अरीबा खान को टिकट दिया गया है. पार्टी ने गोकलुपर से अपना उम्मीदवार बदलकर प्रमोद कुमार जयंत की जगह अब ईश्वर बागड़ी का नाम घोषित किया है. वहीं घोंडा सीट से फिर से एक बार वरिष्ठ कांग्रेस नेता भीष्म शर्मा पर भरोसा जताया गया है.
Former AAP MLA Dharam Pal Lakda who joined Congress recently has been fielded from Mundka.
Former Union Minister Krishna Tirath has been fielded from Patel Nagar.#DelhiElections2025 https://t.co/T278jTr19y
— ANI (@ANI) January 14, 2025
जंगपुरा की बात करें तो यहां से मनीष सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को उतारा गया है. सीमारपुरी से राजेश लिलोठिया, उत्म नगर से मुकेश शर्मा के साथ बिजवासन से देवेंद्र सहरावत को अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें इस तरह से कांग्रेस ने अबतक कुल 63 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है. अब सिर्फ 7 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना बाकी है.
कमेंट