Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा समेत कई नेताओं ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. केजरीवाल और प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने #DelhiElection2025 के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
(सोर्स: AAP) pic.twitter.com/5ilYGmBnaN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने नामांकन से पूर्व पदयात्रा की. केजरीवाल नामांकन से पूर्व महर्षि वाल्मीकि मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर गए और ईश्वर का आशीर्वाद लिया। वह अपने परिवार के साथ यहां दर्शन के लिए पहुंचे थे. नामांकन से पूर्व केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली की ढाई करोड़ जनता से उन्हें आशीर्वाद देने की अपील करते हैं. उनकी फिर से सरकार बनने पर दिल्ली के स्कूल, अस्पताल, बिजली और महिलाओं को सम्मान राशि देने का काम होगा.
AAP नेता संदीप पाठक ने कहा कि केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. हम माताओं-बहनों को लेकर पहले भी काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. भाजपा के लोग आम आदमी पार्टी और हमारे नेताओं के खिलाफ कितनी भी साजिश रच लें लेकिन दिल्ली की जनता फिर से केजरीवाल को चुनने वाली है.
“आज प्रभु श्री राम जी और महर्षि वाल्मीकि जी के आशीर्वाद से मैंने नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव लड़ने का पर्चा दाखिल किया। यह यात्रा मेरे लिए एक दिव्य आशीर्वाद से कम नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा कार्यकर्ताओं का ह्रदय से धन्यवाद, जिन्होंने हज़ारों की संख्या में… pic.twitter.com/V88PVR9riM
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 15, 2025
भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने भी नामांकन के पूर्व मार्च निकाला. उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि केजरीवाल की जमानत जब्त हो. उन्होंने यहां के गरीब लोगों को धोखा दिया है और झुग्गीवासियों के लिए कुछ नहीं किया है.
भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी सीट से अमर कॉलोनी स्थित डीएम ऑफिस पहुंचकर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किया. कल इस सीट से वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशि ने नामांकन दाखिल किया था. भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि पिछले तीन दशक से रोहिणी के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है. इसके लिए वे क्षेत्र के लोगों के लिए अधिक काम करेंगे. नामांकन के दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर उनके साथ उपस्थित थे. दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मालवीय नगर से नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान सांसद बांसुरी स्वराज एवं बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी उनके साथ थे.
#WATCH दिल्ली: करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम ने कहा, “मुझे सभी का समर्थन प्राप्त है… मैं लगातार पार्टी की अकांक्षाओं पर उतरा हूं… मेरे लिए करोल बाग की जनता चुनाव लड़ रही है…” pic.twitter.com/dGltukv2tT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
दिल्ली की जनता केजरीवाल से पूछ रही है कि 10 साल में आप-की आंख नहीं खुली क्या❓ pic.twitter.com/yQmfamZksl
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) January 15, 2025
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करोल बाग से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम के नामांकन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने ईमानदारी और काम के नाम पर वोट मांगे थे लेकिन आज सच्चाई सबके सामने है. हरियाणा के लोगों ने भाजपा को समर्थन दिया है और दिल्ली की जनता भी देगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- शराब घोटाले में केजरीवाल और सिसोदिया पर चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, गृह मंत्रालय ने ED को दी मंजूरी
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में ठंड के साथ कोहरे का डबल अटैक… विजिबिलिटी बेहद कम, रेल और उड़ानों पर असर
कमेंट