Ghar Wapsi: सनातन हमेशा से ही अपनी विशेषता के चलते बड़े पैमाने पर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता आया है. हाल ही में राजस्थान के अजमेर से खबर सामने आई जहां एक मुस्लिम पिता और उसके बेटे ने हिंदू धर्म को अपना लिया. इसके पीछे की वजह काफी चौंकाने वाली थी. यह कदम उन्होंने अपने ही धर्म के एक मौलवी से तंग आकर उठाया. मौलवी पिछले लंबे वक्त से उन्हें मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था.
हाल ही में अजमेर के खानपुरा निवासी शरीफ खान और उनके बेटे अमन खान ने सनातन का रास्ता अपनाया है. जहां उन्होंने अपना नाम बदलकर शुभम अग्रवाल और अमन अग्रवाल कर लिया. खबरों की मानें तो शरीफ खान का परिवार उनके खानपुरा स्थित एक मस्जिद के मौलवी से बहुत परेशान था. मौलवी ने उनकी पत्नी और बेटी पर मानसिक दबाव बनाकर दोनों का तलाक करवा दिया. वो समय पूरे परिवार के लिए बेहद कठिन समय था मगर आस-पास का कोई व्यक्ति उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया. आखिर में उन्होंने हिंदू बनने का निर्णय लिया. उन्हें वहां यह भी महसूस होता था कि हिंदू लोग साथ मिलकर रहते हैं और मुश्किल के समय एक दूसरे के काम आते हैं.
शुभम और अमन अग्रवाल ने अजमेर के ही एक मंदिर में पूजा अर्चना करके विधिपूर्वक सनातन धर्म को स्वीकार लिया है. उन्होंने कहा कि मैं हिंदू लोगों की विशेषताओं से प्रभावित होकर हिंदू बनने के लिए आया हूं. आगे की जिंदगी भगवान पूजा पाठ करके बिताउंगा. इससे मैंरे मन का बोझ हल्का होगा. बता दें कि दोनों ही पिता और पुत्र अजमेर के रहने वाले हैं. और पंडित-पुरोहितों के आशीर्वाद से अपनी जिंदगी दोबारा हंसी-खुशी सनातन की राह पर बिताने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें – इंदिरा गांधी भवन, 9A कोटला रोड… कांग्रेस मुख्यालय का नया पता, सोनिया गांधी ने किया उद्घाटन
यह भी पढ़ें – जनरल द्विवेदी ने सेना दिवस की परेड से सलामी लेकर सैनिकों में भरा जोश, दिया विकसित भारत का मंत्र
कमेंट