नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को रोहिणी विधानसभा से नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर उनके साथ थे.
भाजपा प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता ने अपने नामांकन से पहले रोड शो किया। यह रोड शो विनोबा अपार्टमेंट से शुरु होकर अहिंसा विहार अपार्टमेंट, यूको अपार्टमेंट, डीसी चौक, भारत अपार्टमेंट, अग्रोहा सोसाइटी, इंद्रप्रस्थ सोसाइटी, प्रशांत विहार एबी ब्लॉक के बीच की सड़क और बाबोसा चौक होते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय तक पहुंचा। रोड शो से पहले विजेंद्र गुप्ता ने अपने आवास पर हवन एवं पूजा कर ईश्वर का आशीर्वाद लिया.
रैली आरम्भ होने से पहले भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पर एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि लोगों का उत्साह देखकर यह विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि रोहिणी विधानसभा सीट से भाजपा भारी मतों से विजयी होने वाली है. उन्होंने कहा कि विजेंद्र गुप्ता द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र रोहिणी में करवाये गए विकास कार्यों की बदौलत उनका यहां से जीतना तय है.
इस अवसर पर उन्होंने मोदी सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार ने दिल्ली के विकास के लिए बहुत सारी विकास योजनाओं की सौगात दी है। ईस्टर्न पेरिफेरियल रोड, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे, नया रिंग रोड, प्रगति मैदान टनल, द्वारका में कन्वेंशन सेंटर, प्रगति मैदान में भारत मंडपम, नेशनल वार मेमोरियल, नया संसद भवन, दिल्ली मेट्रो का जनकपुरी वैस्ट से कृष्णा पार्क तक विस्तार, द्वारका एक्सप्रेस वे, सराय काले खां बस अड्डे से मेरठ तक रेपिड रेल, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे जैसे अनेक प्रोजेक्ट्स हैं जिससे दिल्ली का विकास हुआ है.
इस अवसर पर भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि आआपा सरकार ने अपने दस साल के कुशासन में दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. इस सरकार ने विकास योजनाओं के नाम पर करोड़ों अरबों का भ्रष्टाचार किया है जिसका खामियाजा दिल्ली के दो करोड़ लोग भुगत रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने लोगों से अपील की कि वो इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंके और दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनवाकर देश की राजधानी को प्रगति की नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए अपना योगदान दें.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट