छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ रूपये के शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. ईडी ने लखमा के बेटे हरीश लखमा को भी हिरासत में लिया है. बता दें कथित शराब घोटाले केस को लेकर ईडी ने कवासी लखमा और उनके सीए को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन सीए इस दौरान अनुपस्थित रहे. सीए की गैरमौजूदगी ने मामले को गंभीर बना दिया है.
लखमा ही सुबह 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे. जहां 4 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने कवासी लखमा और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को कोर्ट में कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल चेकअप के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया.
#WATCH | Chhattisgarh: ED arrested former minister and Congress MLA Kawasi Lakhma. He is being produced before a special court in Raipur. pic.twitter.com/0cEdxaEQhr
— ANI (@ANI) January 15, 2025
इससे पहले 28 जनवरी को ईडी ने राजधानी रायपुर में कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें नगद लेन-देन सहित कई वित्तीय अनियमितताओं के सबूत मिले थे. हालांकि 9 जनवरी को पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया था. अब जांच एजेंसी ने फिर से उनपर शिंकजा कसा है.
ये भी पढ़ें- मार्क जुकरबर्ग के बयान पर META इंडिया ने मांगी माफी, कहा- अनजाने में हुई गलती, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें- 16 फरवरी से UP में ‘किसान-खेत मजदूर सम्मान एवं न्याय यात्रा’ निकालेगी कांगेस, गाजियाबाद से होगी शुरूआत
कमेंट