बॉलिवुड के जाने माने अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि रात 2 बजे के करीब उनके घर चोर घुस गया और उसने सैफ पर धारधार हथियार से हमला कर दिया. उनपर 6 बार वार किया गया. जिससे सैफ घायल हो गए. फिलहाल सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.
Saif Ali Khan injured during scuffle with intruder at home, police investigating
Read @ANI | Story https://t.co/Do6q2STxr1#SaifAliKhan #Intruder pic.twitter.com/bHo4YhdxZR
— ANI Digital (@ani_digital) January 16, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर में चोर, चोरी के इरादे से घुसा था लेकिन पकड़े जाने पर वह मेड से बहस करने लगा, जब सैफ ने देखा तो वो चोर से भिड़ गए. सैफ ने शख्स को शांति से समझाने की कोशिश की लेकिन उसने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया.
लीलावती अस्पताल के सीईओ नीरज उत्तमानी ने बताया कि एक्टर के शरीर पर 6 जख्म के निशान हैं. इन घाव में से दो काफी गहरे हैं. सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी के पास में एक जख्म है. न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी सैफ का इलाज कर रही हैं.
फिलहाल इस हमले को लेकर उनके परिवार का कोई बयान नहीं आया है. उनकी पत्नी और बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं. वहीं चोर घटनास्थल से फरार हो गया. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम उसे पकड़ने के लिए लगी हुई हैं. पुलिस ने सैफ के घर पर नाईट शिफ्ट वाले कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.
बता दें फिल्म अभिनेता सैफ अली खान का बांद्रा की सतगुरु शरण बिल्डिंग में आलीशान थ्री बेडरूम अपार्टमेंट है. इसमें छत, बालकनी और स्विमिंग पूल भी है. इस अपार्टमेंट में सैफ करीना कपूर खान और बच्चे तैमूर और जेह भी उनके साथ रहते हैं.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस और AAP पर साधा निशान, बोले- दिल्ली में बीजेपी की बनेगी सरकार
ये भी पढ़ें- शेख हसीना की भतीजी ट्यूलिप सिद्दीकी ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानें पूरा मामला?
कमेंट