नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपग्रहों की अंतरिक्ष डॉकिंग के सफल प्रदर्शन के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई दी है. उन्होंने आज एक्स पर कहा कि उपग्रहों की अंतरिक्ष डॉकिंग के सफल प्रदर्शन के लिए इसरो के वैज्ञानिकों और पूरे अंतरिक्ष समुदाय को बधाई. यह आने वाले वर्षों में भारत के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
Congratulations to our scientists at @isro and the entire space fraternity for the successful demonstration of space docking of satellites. It is a significant stepping stone for India’s ambitious space missions in the years to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2025
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने भी एक्स पर इसरो को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इसरो ने आखिरकार कर दिखाया. स्पैडेक्स ने अविश्वसनीय कार्य पूरा कर लिया है. डॉकिंग पूरी हो गई है और यह पूरी तरह स्वदेशी “भारतीय डॉकिंग सिस्टम” है. इससे भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन, चंद्रयान 4 और गगनयान सहित भविष्य के महत्वाकांक्षी मिशनों के सुचारू संचालन का मार्ग प्रशस्त होता है. प्रधानमंत्री मोदी का निरंतर संरक्षण यहां बेंगलुरु में उत्साह को बढ़ाता रहता है.
Congrats #ISRO. Finally made it. SPADEX has accomplished the unbelievable… docking complete… and it is all indigenous “Bharatiya Docking System”. This paves the way for smooth conduct of ambitious future missions including the Bharatiya Antriksha Station, Chandrayaan 4 &…
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) January 16, 2025
उल्लेखनीय है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार सुबह इतिहास रचा. इसरो ने दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित कर दिया. इसके साथ ही अमेरिका, रूस, चीन के बाद भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला चौथा देश बन गया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- भारत ने रचा इतिहास… ISRO ने Spadex की डॉकिंग प्रक्रिया की पूरी, ऐसा करना वाला चौथा देश बना भारत
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के वडनगर को आज देंगे कई सौगातें, PM मोदी पर एक फिल्म का करेंगे शुभारंभ
कमेंट