नई दिल्ली: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित की दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना और आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि याचिका पर नोटिस जारी किया है. चीफ एडिशनल जुडिशियल मजिस्ट्रेट पारस दलाल ने आतिशी मार्लेना और संजय सिंह को 27 जनवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया है.
संदीप दीक्षित ने याचिका में कहा है कि आतिशी मार्लेना और संजय सिंह ने 26 दिसंबर, 2024 को एक प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें आरोप लगाया गया कि संदीप दीक्षित ने भाजपा से करोड़ों रुपये लिए हैं. संदीप दीक्षित भाजपा के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी को हराने की साजिश रचने में शामिल हैं. याचिका में कहा गया है कि आतिशी मार्लेना और संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में जो कुछ भी कहा वो झूठ और बेबुनियाद है.
याचिका में कहा गया है कि आतिशी और संजय सिंह ने उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई. उल्लेखनीय है कि संदीप दीक्षित दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के टिकट पर उम्मीदवार हैं. इसी सीट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उम्मीदवार हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – भारत ने रचा इतिहास… ISRO ने Spadex की डॉकिंग प्रक्रिया की पूरी, ऐसा करना वाला चौथा देश बना भारत
यह भी पढ़ें – अमृतसर में शराब कारोबारी के आवास पर ग्रेनेड हमला, आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने ली जिम्मेदारी
कमेंट