बीजापुर/रायपुर: गुरूवार को सुरक्षा बलों के जवानों और नक्सलियों के बीच बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर और मारूर बाका के बीच मुठभेड़ हुई. सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है.
बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने जानकारी दी है कि मुठभेड़ में बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के कर्मी, सीआरपीएफ की विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) की पांच बटालियन और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की 229वीं बटालियन शामिल हैं. जवानों और नक्सिलयों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हुई. बता दें मुठभेड़ शाम 5 बजे तक जारी रही.
जिस जगह पर मुठभेड़ हुई, वह तेलंगाना और छत्तीसगढ़ का सीमावर्ती इलाका है. बड़े पहाड़ वाले इलाके को नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना माना जाता है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि नक्सली यहां जवानों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे हैं, जिसके बाद कार्रवाई की गई. मुठभेड़ वाली जगह से जवानों ने कई हथियार भी बरामद किए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना अनिवार्य, प्रैक्टिस सेशन में मौजूदगी जरूरी… जानिए BCCI के 10 सख्त नियम
ये भी पढ़ें- प्रवासियों को स्पेन ले जा रही नाव मोरक्को के पास पलटी, 40 से ज्यादा पाकिस्तान नागरिकों की मौत
कमेंट