Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को झटका लगा. AAP के दो पार्षद रविन्द्र सोलंकी और नरेन्द्र गिरसा शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए.
Prominent Personalities are joining BJP. @Virend_Sachdeva @hdmalhotra @yogenderchando1 @kjsehrawat https://t.co/K1uyXFQkgZ
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 17, 2025
बापरोला वार्ड से एमसीडी पार्षद सोलंकी और मंगलापुरी से गिरसा भाजपा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा , केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा और पश्चिमी दिल्ली से सांसद कमलजीत सहरावत की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए. दोनों वार्ड सहरावत के निर्वाचन क्षेत्र में आते हैं.
वीरेंद्र सचदेवा ने दोनों पार्षदों का स्वागत करते हुए कहा कि जो भी दिल्ली को बेहतर बनाना चाहते हैं और विकास करना चाहते हैं, वह चुनाव से पहले भाजपा में दिखाई देंगे.
कमलजीत सहरावत ने कहा कि दोनों पार्षद आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की राजनीति और नीतियों से निराश होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पक्ष दोनों पार्षदों ने नहीं बदला है, अरविंद केजरीवाल ने बदला है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘500 रुपये में LPG सिलेंडर-राशन किट, 300 यूनिट मुफ्त बिजली’, चुनाव से पहले कांग्रेस ने की बड़ी घोषणा
कमेंट