बाड़मेर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को पाकिस्तान से लगती सीमा पर हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इन हथियारों में चार ग्लोबल पिस्टल, आठ मैगजीन और 58 कारतूस हैं. इसके बाद बीएसएफ ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. माना जा रहा है कि हथियार पाकिस्तान से भारतीय सीमा में आए हैं.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात तारबंदी के पास हलचल देखी गई थी. इसके बाद बीएसएफ सक्रिय हो गई. इनपुट के आधार पर बीएसएफ ने बीजराड़ थाना इलाके (बाड़मेर) के बीकेडी पोस्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान भभूते की ढाणी के पास तारबंदी से कुछ दूरी पर रेतीले धोरों में हथियारों का जखीरा मिला. इन हथियारों में चार ग्लोबल पिस्टल, आठ मैगजीन और 58 कारतूस बरामद हुए. सीमा के पास हथियार मिलने पर बीएसएफ के आईजी राज कुमार बस्साटा और बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद बीएसएफ और पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. साथ ही अलग-अलग खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो चुकी हैं. पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि यह हथियार तारबंदी पार से भारत के इलाके में कैसे आ गए.
इस संबंध एसपी नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि मौके पर बीजराड़ थाना पुलिस और डीएसटी माैके पर जांच पड़ताल की है. मौके से चार ग्लोबल पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस और बीएसएफ की टीमें इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. अवैध हथियार मिलने के बाद बीएसएफ, पुलिस सहित अलग-अलग सुरक्षा एजेसियां सक्रिय हो गई हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- झारखंड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई… नक्सली संगठन PLFI का दो लाख का इनामी जोनल कमांडर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- नक्सलमुक्त भारत बनाने की दिशा में अग्रसर है मोदी सरकार: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
कमेंट