नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को आम आदमी पार्टी की नकल बताया है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता केजरीवाल के वादों को पूरा करने के लिए केजरीवाल को ही लेगी. केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संकल्प पत्र में आज दिल्ली के महिलाओं को 2500 सस्ते दामों में सिलेंडर और अन्य कई योजनाओं की घोषणा की गई हैं.
इन घोषणाओं पर दिल्ली आम आदमी पार्टी के संयोजक ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि भाजपा पहले हमारी योजनाओं को रेवड़ियां कह रही थी लेकिन अब वह स्वयं ही रेवड़ियां बांटने को सही ठहरा रही है. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में पार्टी यह भी कह रही है कि वह केजरीवाल के कामों को जारी रखेंगे. अगर भाजपा पार्टी केजरीवाल के ही कामों को जारी रखेगी तो जनता उन्हें क्यों चुने, जनता को आम आदमी पार्टी को ही चुनना चाहिए. केजरीवाल ने भाजपा पार्टी के संकल्प पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया और कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था पर इस संकल्प पत्र में कोई बात नहीं कही गई है. संकल्प पत्र की बहुत सी घोषणाएं उन्होंने 2020 में भी की थीं.
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा पार्टी को बताना चाहिए कि दिल्ली की कानून व्यवस्था, झुग्गी झोपड़ियां और पूर्वांचल समाज के लिए उन्होंने क्या काम किया है.
केजरीवाल ने कहा कि रेडियो पर प्रधानमंत्री का विज्ञापन चल रहा है, वो भी कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल की योजनाएं जारी रहेंगी. हम भी फ्री बिजली देंगे. आज इन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देंगे तो हम जनता के बीच जाएंगे और पूछेंगे कि मोहल्ला क्लिनिक चाहिए या नहीं? अगर मोहल्ला क्लिनिक चाहिए तो आम आदमी पार्टी को वोट दें. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल की तरह फ्री बिजली, पानी और सुविधाएं देंगे. अगर आम आदमी पार्टी वाले काम ही करने और हमारी गारंटी पर ही चुनाव लड़ना है तो आपको मौका क्यों दिया जाए.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘भारतीय जनता पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस कभी एक नहीं हो सकते…’ फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- नक्सलमुक्त भारत बनाने की दिशा में अग्रसर है मोदी सरकार: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
कमेंट