Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर इन दिनों राजनीतिक पार्टियां वोटर्स के लिए लुभावने वादे कर रही हैं. हाल ही में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के लोगों के लिए एक और बड़ी घोषणा कर दी है. इसके अंतर्गत किरायेदारों को फ्री में बिजली और पानी की सुविधा का लाभ दिया जाएगा. घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो किराये पर रहने वालों के लिए ऐसी योजना लाएंगे जिससे उन्हें फ्री की बिजली और पानी मिल सके.
#WATCH दिल्ली: अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर लगी रोक पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज सुबह ही पुलिस ने फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दी। किसी भी कानून के तहत इसकी मंजूरी नहीं है कि पुलिस इस तरह से किसी फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दे…भाजपा… pic.twitter.com/J8YgPUW1Gw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2025
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसका सीधा फायदा पूर्वांचल के लोगों को बड़े स्तर पर मिलेगा. बता दें कि अभी तक दिल्ली में किरायेदारों के लिए मुफ्त बिजली और पानी की सुविधा नहीं है. साथ ही केजरीवाल की तरफ से कहा गया कि हमारी पार्टी के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री (अनब्रेकेबल) को दिखाया जाना था जिसकी स्क्रिनिंग को बीजेपी की तरफ से रुकवा दिया गया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहां कि आज आईटीओ पर इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाया जाना था, ये केवल पत्रकारों के लिए थी जोकि पूरी तरफ से प्राइवेट थी. बीजेपी डरी हुई है और इस स्क्रीनिंग को रोका गया है. आप पार्टी की तरफ से ये तर्क भी दिया गया कि प्राइवेट स्क्रीनिंग के लिए चुनाव आयोग की अनुमति की जरूरत नहीं होती है.
हालांकि पुलिस की तरफ से बताया गया है कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद डीएम कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से अनुमति लेना जरूरी होता है जोकि नहीं ली गई. यह एक मानक प्रकिृया है जिसका पालन हर एक राजनेतिक दल को करना पड़ता है. बहरहाल इन दिनों दिल्ली की राजनीति में लुभावनी वादों और आरोप-प्रत्यारोपों का उबाल देखने को मिल रहा है. बीते दिन ही भारतीय जनता पार्टी की तरफ से संकल्प पत्र घोषित किया गया है जिसमें कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं.
यह भी पढ़ें – ED ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर कसा शिंकजा, MUDA मामले में करोड़ों की संपत्ति की अटैच
यह भी पढ़ें – ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले ही झूमा बिटकॉइन, एक बार फिर 1 लाख डॉलर के पार पहुंची क्रिप्टो करेंसी
कमेंट