दिल्ली में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज होती हुई नजर आ रही है. हाल ही में भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर सवाल उठाए हैं. भाजपा ने केजरीवाल पर अपने नामांकन पत्र में एफआईआर से लेकर इनकम छिपाने के आरोप लगाए है. केजरीवाल के नॉमिनेशन को लेकर भाजपा ने बीजेपी ने 4 सवाल उठाए हैं. साथ ही भाजपा नेता और नई दिल्ली सीट से चुने गए उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने चुनाव आयोग को चिट्टी लिख केजरीवाल के नामांकन को खारिज करने की मांग की है. प्रवेश वर्मा का कहना है कि केजरीवाल ने मतदाताओं को गुमराह करने के लिए अपने एफिडेविट में गलत जानकारी दी हुई है.
भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज की हैं. जिसमें अरविंद केजरीवाल ने अपनी असली इनकम छिपाई है. केजरीवाल की 3 जगह लाइव वोट है. केजरीवाल ने जिस नंबर से एनरोल किया है, वो असल में कोई नंबर नहीं है.
प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने जो हलफनमा जमा किया है उसमें कई जरुरी जानकारियों को छिपाया हुआ है. और उन्हेंनो जानबूझकर गलत सूचना अपने हलफनामे में भरी है. आगे उन्होंने कहा कि साल2019-2020 में केजरीवाल ने अपनी कुल इनकम 157823 दिखाई है जिसका मतलब हर महीने उनकी आय 13152 रुपये है. फिर साल 2021-2022 में उनकी सालाना इनकम 162976 बताई यानी हर महीने 13581 रुपये थी. साल 2022-2023 में उन्होंने अपनी साल की आय 167066 रुपए है, जो हर महीने 13922 रुपए होती है.
आगे उन्होंने कहा कि हमारी आपत्तियों पर विचार-विमर्श किया जाए और अरविंद केजरीवाल के नामांकन को खारिज किया जाए.
दिल्ली में आने वाली 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. इस बार के चुनाव में नई दिल्ली सीट की गिनती हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल हो गई है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चौथी बार चुनाव के लिए नामांकन भरा है. वहीं भाजपा ने प्रवेश वर्मा और कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उम्मीदवार घोषित किया है.
ये भी पढ़ें- ICC Champions Trophy 2025: भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने उपकप्तान, देखें पूरी लिस्ट
कमेंट