कटिहार: बिहार में कटिहार जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के गोला घाट पर रविवार सुबह दर्दनाक नाव हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जिसमें 35 और 40 वर्ष के दो युवक और एक ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इस हादसे में 11 लोग लापता है.
दक्षिणी करीमुल्लापुर के मुखिया जेपी यादव ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे मेघु टोला गोला घाट से एक ड़ेंगी नाव सकड़ी (झारखंड) के लिए खुली. जिसपर क्षमता से ज्यादा (नाविक सहित 18) लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि नाव गंगा धारा के विपरीत झारखंड जा रही थी. बीच धार में हवा की वजह से नाव पलट गई.
मुखिया ने बताया कि घटना के बाद नाविक तैर कर बाहर आ गया. झारखंड जा रही दूसरी नाव सवार ने सात लोगों को गंगा नदी से निकाल कर गोला घाट लाया. जिसमे तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. हादसे में घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है वहां उनका इलाज चल रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- 70 सीट, 1.55 करोड़ वोटर्स और तीन राष्ट्रीय पार्टियों के बीच मुकाबला… जानिए दिल्ली की सियासी प्रोफाइल
ये भी पढ़ें- ‘पिछले 10 सालों में भारत में बिजनेस करना हुआ बेहद मुश्किल…’ कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला
कमेंट