यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में आग लगने की जानकारी सामने आई है. महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में रविवार को शाम सवा चार बजे के करीब रेलवे पुल के नीचे बने एक शिविर में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग से कई टेंट जल गए हैं. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था, जिसके बाद आग आसपास के पूरे इलाके में फैल गई है. दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh | A fire breaks out at the #MahaKumbhMela2025. More details awaited. pic.twitter.com/FCQrrQKSAX
— ANI (@ANI) January 19, 2025
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में आग लगी है. कैंप में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. ये आग इतनी भीषण है कि आसपास के पूरे इलाके में आसमान में काला धुआं छा गया है. अग्नि शमन दस्ते के वाहन मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारण दारागंज से उस पार जाने वाले पुल पर आवागमन रोक दिया गया था. इस वजह से दारागंज चौराहे पर भीषण जाम लगा रहा.
महाकुंभ मेला के डीआइजी वैभव कृष्ण का कहना है, “किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हम जांच में आग लगने के कारण का पता लगाएंगे. करीब 15 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. हम लोगों को बाहर निकाल रहे हैं.” सीएम योगी ने भी स्थिति की समीक्षा की. सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.”
#WATCH | Fire at #MahaKumbhMela2025 | Prayagraj, UP: Maha Kumbh Mela DIG, Vaibhav Krishna says, "No causality has been reported. We will find out the cause of the fire in the enquiry…Around 15 fire tenders are present at the spot. We are evacuating the people. CM Yogi also… pic.twitter.com/gavPoRWSjk
— ANI (@ANI) January 19, 2025
आग ने कई और टेंटों को अपने चपेट में ले लिया. 20 से 25 टेंट जलकर खाक हो गए हैं. बता दें आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच लगी है. वहीं आग बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां लगी हुई हैं. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.
महाकुंभ में आग लगने की घटना पर सपा अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले में लगी आग का तुरंत गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए.
महाकुंभ मेले में लगी आग का तुरंत गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए। pic.twitter.com/iJKnX5WLWH
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 19, 2025
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड में फ्लाईपास्ट करेंगे 40 एयरक्राफ्ट… राफेल, सुखोई-30 हवा में दिखाएंगे करतब
ये भी पढ़ें- ‘16 फरवरी को मुठभेड़ के दौरान हमारे 12 नहीं 18 साथी मारे गए…’ नक्सलियों का बड़ा दावा
कमेंट