पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का समय करीब आने के साथ ही राजनीतिक हलचल भी बढ़ गई है. मकर संक्रांति पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू यादव ने राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के प्रमुख पशुपति पारस से मुलाकात की थी. इसके बाद अब रविवार को पशुपति पारस ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर जाकर लालू यादव से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई.
राजद सांसद संजय यादव ने कहा कि आरएलजेपी के प्रमुख पशुपति पारस और बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस पासवान के साथ लालू यादव की मुलाकात हुई है. दरअसल, लालू यादव उनके घर मिलने गए थे और आज पशुपति कुमार उनसे मिलने आए. यह शिष्टाचार मुलाकात थी. संजय ने कहा कि पशुपति पारस महागठबंधन का हिस्सा होंगे या नहीं, यह राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे. साथ ही कहा कि पशुपति पारस एक अनुभवी राजनेता हैं. वह किसी भी गठबंधन के साथ रहें, गठबंधन को फायदा होगा.
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि आरएलजेपी यदि महागठबंधन का हिस्सा बनती है तो यह बिहार की कुछ प्रमुख विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है. इनमें जमुई, हाजीपुर, बेगूसराय, वैशाली, मुंगर और खगड़िया जैसी सीटें शामिल हैं. इसके परिणामस्वरूप अगड़ी और दलित वोटों में बिखराव हो सकता है, जिसका फायदा महागठबंधन को मिल सकता है.
राजनीति के जानकारों का कहना है कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राजद में आरएलजेपी के शामिल होने से महागठबंधन को बहुत हद तक राहत मिलेगी. क्योंकि, पशुपति पारस मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. उनकी पार्टी पहले भी एनडीए का हिस्सा रह चुकी है लेकिन समय-समय पर उनकी नाराजगी सामने आई है. ऐसे में राजद खासकर लालू यादव, पशुपति पारस को अपने खेमे में लाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि भूमिहार और दलित वोट बैंक को साधा जा सके.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश बना ‘त्वरित’ डिजिटल इनिशिएटिव अपनाने वाला देश का पहला राज्य
ये भी पढ़ें- नए भारत में हर घंटे एक स्टार्टअप लॉन्च, आएंगे 5 करोड़ रोजगार के नए अवसर
कमेंट