Jammu Kashmir: बारामूला के सोपोर के गुज्जरपति इलाके में सोमवार को आतंकियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान गोलीबारी में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि सेना का जवान इस अभियान के दौरान उस समय गंभीर रूप से घायल हो गया जब आतंकियों ने सुरक्षाबलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी की.
अधिकारी ने कहा कि जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध ठिकाने के करीब पहुंचे, वह आतंकियों द्वारा की गई भारी गोलीबारी की चपेट में आ गया. इस बीच सुरक्षाबलों ने घायल जवान को मौके से निकालकर पास के अस्पताल में पहुंचाया. उन्होंने कहा कि माना जा है कि दो से तीन आतंकवादी इलाके में फंसे हुए हैं. आतंकियों को पकड़े के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है और अभियान जारी है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – अमेरिका: विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने जापान और ऑस्ट्रेलिया के समकक्षों से की मुलाकात, जानें क्या हुई चर्चा?
यह भी पढ़ें – वानखेड़े स्टेडियम ने मनाई स्वर्ण जयंती, सचिन तेंदुलकर ने अपने खास पलों को किया याद
कमेंट