आज अमेरिका में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. भारतीय समयानुसार साढ़े 10 बजे डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. यह ट्रंप का दूसरा कार्यकाल होने जा रहा है. शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने ऐलान किया है कि 24 घंटे के भीतर बाइडेन द्वारा लिए गए सभी गलत फैसलों को रद्द किया जाएगा. उनका कहना है कि ऐसी 100 अहम फाइलों को वह शपथ लेते ही साइन करेंगे. उनके शपथ लेने से पहले पोप फ्रांसिस ने प्रार्थना की. जिसमें कहा गया है कि अमेरिका ऐसा समाज बनाएगा, जिसमें नफरत, भेदभाव या किसे के बहिष्कार की जगह नहीं होगी. बताया जा रहा है कि ट्रंप ने अपनी टीम को कहा कि वो रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ फोन कॉल करने की तैयारी में जुट जाए.
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई जाने मानी हस्तियां और दिग्गज शामिल होने वाले है. इसमें पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश, लॉरा बुश, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल होंगे. हालांकि मिशेल ओबामा नहीं शामिल होंगी. वहीं टिकटॉक के सीईओ, टेस्ला के सीईओ, ट्रंप के करीबी सहयोगी एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी मौजूद रहेंगे. भारत की तरफ से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें- RG कर मामले में कोर्ट के फैसले पर CM ममता बनर्जी ने जताया असंतोष, बोलीं- फांसी होती तो मन को सुकून मिलता
ये भी पढ़ें- Delhi: राहुल गांधी ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और CM आतिशी को लिखा पत्र, जाहिर की ये चिंता
कमेंट