डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. वह संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन चुके हैं. ट्रंप ने भारतीय समानुसार 10 बजकर 30 मिनट पर यूएस कैपिटल रोटुंडा रूम में राष्ट्रपति पद की शपथ ली. उनके साथ ही जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. बता दें ऐसा पहली बार हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह खुले में ना होकर अमेरिकी संसद के भीतर हुआ.
#WATCH | Chief Justice John Roberts administer oath to #DonaldTrump as the 47th US President
(Source – US Network Pool via Reuters) pic.twitter.com/ppxME2oKCh
— ANI (@ANI) January 20, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले भाषण में कहा, ‘अमेरिका के स्वर्णिम युग की शुरुआत हो गई है. हम अपनी संप्रभुता बनाए रखेंगे. दुनिया हमारा इस्तेमाल नहीं कर सकेगी. अमेरिका में अब घुसपैठ नहीं होगी.’
#WATCH | Washington DC | After taking the oath, US President #DonaldTrump says, "…The golden age of America begins right now."
(Source – US Network Pool via Reuters) pic.twitter.com/5AX7w9jLXx
— ANI (@ANI) January 20, 2025
PM मोदी ने ट्रंप को दी बधाई
नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि “संयुक्त राज्य अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति के रूप में आपके ऐतिहासिक उद्घाटन पर मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई. मैं हमारे दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.” सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ.”
शपथ से पहले चर्च में की प्रार्थना
शपथ लेने से पहले ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया के साथ वाशिंगटन के लाफायेट स्क्वायर स्थित सेंट जॉन्स एपिस्कोपल चर्च में प्रार्थना की और ईश्वर का आशीर्वाद लिया. बता दें इसके बाद ट्रंप और उनकी पत्नी व्हाइट हाऊस पहुंचे. जहां जो बाइडेन और जिल बाइडेन ने उनका स्वागत किया. अमेरिका के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस का भी व्हाइट हाउस में स्वागत किया गया.
ये दिग्गज रहे मौजूद
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई जाने मानी हस्तियां और दिग्गज शामिल हुए. इसमें पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश, लॉरा बुश, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हुए. वहीं टिकटॉक के सीईओ, टेस्ला के सीईओ, ट्रंप के करीबी सहयोगी एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी मौजूद रहे. भारत की तरफ से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने शपथ समारोह में हिस्सा लिया.
बता दें डोनाल्ड ट्रंप का यह दूसरा कार्यकाल है. इससे पहले वो 2015 से 2019 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं. लेकिन 2019 का प्रेसिडेंशियल चुनाव वो हार गए थे. लेकिन इसबार के चुनाव में उन्होंने कमला हैरिस को हराकर जीत दर्ज की और अब अमेरिका में फिर से ट्रंप की ताजपोशी हो गई है.
शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने ऐलान किया था कि 24 घंटे के भीतर बाइडेन द्वारा लिए गए सभी गलत फैसलों को रद्द किया जाएगा. उनका कहना है कि ऐसी 100 अहम फाइलों को वह शपथ लेते ही साइन करेंगे.
ये भी पढ़ें- अवैध बांग्लादेशियों की पहचान के लिए अभियान चलाए दिल्ली पुलिस, LG विनय कुमार सक्सेना ने दिए निर्देश
कमेंट