चुराचांदपुर (मणिपुर): चुराचांदपुर जिले के तोरबुंग स्थित पीके पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया.
बरामद सामग्रीं में एक 9 एमएम सब मशीन गन और मैगजीन, एक .303 राइफल और मैगजीन, एक स्मोक ग्रेनेड लॉन्चर, दो पिस्तौल और मैगजीन, एक सिंगल बैरल ब्रेच लोडेड गन, एक देशी मोर्टार (पॉम्पी), चार हैंड ग्रेनेड (बिना डेटोनेटर), चार स्मोक ग्रेनेड तथा पांच 9 एमएम गोलियां शामिल हैं. इस संबंध में चुराचांदपुर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- एक्टर सैफ अली खान पर हमले का बंगाल कनेक्शन, मुंबई पुलिस का खुलासा
ये भी पढ़ें- शुरूआती कारोबार में शेयर बाजार पर बिकवाली का दवाब, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
कमेंट