इंफाल: मणिपुर के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य की जनता को शुभकामनाएं दी है.
अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “मणिपुर के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. हमें भारत के विकास में मणिपुर के लोगों की भूमिका पर गर्व है. मैं मणिपुर की प्रगति की कामना करता हूं.”
अपने संदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मणिपुर के भाई-बहनों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. भारत का अभिन्न हिस्सा होने के नाते मणिपुर ने देश की विरासत और संस्कृति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मैं राज्य की शांति और प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं.”
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राज्य के 53वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं है. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि 1972 में आज के ही दिन मणिपुर भारतीय संघ का पूर्ण राज्य बना, जो हमारे इतिहास का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. इस ऐतिहासिक दिन पर, हमें अपने सुंदर राज्य की गरिमा और गौरव बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लेना चाहिए.
वहीं, असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा, एवीएसएम, एसएम और असम राइफल्स के समस्त रैंक ने मणिपुर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह दिन राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, साहस और प्रगति की याद दिलाता है. हम इस सुंदर भूमि में शांति, समृद्धि और विकास का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मणिपुर राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं!
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – Delhi Election 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को 15 हजार, बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र का पार्ट 2
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ का तीसरा दिन, अब तक 14 नक्सली ढेर, विस्फोटक सामग्री बरामद
कमेंट