दुबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है. वह आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदीवसीय शृंखला में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आईसीसी महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं.उनके 738 रेटिंग अंक है.
बाए हाथ की सलामी बल्लेबाज मंधाना शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में 135 रन की पारी खेली थी. तीन मैचों की इस शृंखला को भारत ने 3-0 से अपने नाम किया था. इस श्रृंखलामें हरमनप्रीत की अनुपस्थिति में स्मृति मंधाना ने कप्तानी की भूमिका निभाई थी.
वेस्टइंडीज महिला टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज भी एकदीवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में लाभ पाने वालों में शामिल हैं. उन्हें चार अंकों का फायदा हुआ है और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं. मैथ्यूज ने बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की एकदीवसीय शृंखला के पहले मैच में नाबाद 104 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इस पारी ने उन्हें चार स्थान ऊपर उठाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है.
अन्य बल्लेबाजों में भारतीय महिला टीम की जेमिमा रोड्रिग्स (दो स्थान ऊपर 17वें स्थान पर) और ऋचा घोष (छह स्थान ऊपर 35वें स्थान पर), ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्राथ (छह स्थान ऊपर 23वें स्थान पर), बांग्लादेश की शर्मिन अख्तर (चार स्थान ऊपर 41वें स्थान पर) और आयरलैंड की ओर्ला प्रेंडरगास्ट (दो स्थान ऊपर 31वें स्थान पर) शामिल हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने आईसीसी महिला एकदिवसीय खिलाड़ी रैंकिंग में आलराउंडरों की सूची में फिर से नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है. गार्डनर ने बीते शुक्रवार को होबार्ट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में मैच विजयी शतक लगाया था.उन्होंने मैच में 102 रन की पारी खेली, जिसने उन्हें करियर के सर्वश्रेष्ठ 469 रेटिंग अंक तक पहुंचने में मदद की, जिससे वह फिर से नंबर 1 स्थान पर पहुंच गईं, जो उन्होंने पहली बार अक्टूबर 2023 में हासिल किया था। इसके अलावा बल्लेबाजी में वह पांच स्थान के पायदे के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं. इस प्रकार गार्डनर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है.
नवीनतम साप्ताहिक अपडेट में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच एशेज शृंखला के अंतिम दो एकदिवसीय मैचों के साथ-साथ भारत और आयरलैंड के बीच एकदीवसीय शृंखला के तीसरे मैच तथा वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन एकदीवयीस मैचों की शृंखला के पहले मैच के प्रदर्शन को शामिल किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट