चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी क्लीनिक खोलने के नाम पर बैकफुट पर आ गई है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद सरकार ने आम आदमी क्लीनिक के बोर्ड उतारने शुरू कर दिए हैं. अब यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान अरोग्य केंद्र के नाम से जाने जाएंगे. पंजाब के शहरी क्षेत्रों में 242 आम आदमी क्लीनिक और 2889 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (2403) सब सेंटर और 266 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के बोर्ड उतारने का काम लुधियाना जिले से बुधवार को शुरू हो गया.
पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इन केंद्रों के नाम बदलने शुरू कर दिए हैं. लुधियाना में 94 में से 65 आम आदमी क्लीनिक अब आयुष्मान आरोग्य केंद्र के नाम से जाने जाएंगे. इन क्लीनिकों पर नए बोर्ड लगाए गए हैं. इन क्लीनिकों से सीएम भगवंत सिंह मान की फोटो भी हटा दी गई है. केंद्र सरकार को क्लीनिकों के नामों पर आपत्ति थी. उनका कहना था कि केंद्र सरकार के पैसे से खोले गए केंद्रों का नाम आम आदमी क्लीनिक रखकर राज्य सरकार ने ब्रांडिंग नियमों का उल्लंघन किया है.
फंड बंद होने के बाद से केंद्र और राज्य सरकारों के बीच खींचतान चल रही है. बोर्ड बदलने की जिम्मेदारी जिला स्वास्थ्य समितियों को दी गई है. इन बोर्डों पर पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी में आयुष्मान आरोग्य केंद्र लिखा हुआ है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- इजराइली सेना के प्रमुख ने किया इस्तीफे का ऐलान, हमास हमले को रोकने में विफलता की ली जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें- बर्थराइट पॉलिसी बदलने के ट्रंप के आदेश के खिलाफ अमेरिका के 22 राज्य, फेडरल कोर्ट में मुकदमा दायर
कमेंट