ICC Champions Trophy 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम के कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ की है. उनका मानना है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को जीत दिलाने में रोहित शर्मा और विराट कोहली अहम भूमिका निभाएंगे. दोनों सफेद गेंद के बेहतरीन खिलाड़ी हैं.
कैफ ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली अहम योगदान देंगे. रोहित 37 साल के हैं और कोहली 36 साल के हैं. दोनों लंबे समय तक नहीं खेलने वाले हैं. जितना भी खेलें, उनके लिए प्रार्थना करें, उनका समर्थन करें. वे दो बेहतरीन सफेद गेंद के खिलाड़ी हैं. मुझे विश्वास है कि वे जितना भी खेलेंगे अच्छा खेलेंगे. अगर वे अच्छा खेलते हैं, तो आप दुबई में मैच जीतेंगे. रोहित तेज बल्लेबाजी करके आपको शुरुआत देते हैं और विराट कोहली उस शुरुआत का इस्तेमाल कर आखिर तक बल्लेबाजी करते हैं और रन बनाते हैं, तो ऐसे दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को प्यार दो. चैंपियंस ट्रॉफी में इनका बड़ा रोल होने वाला है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा का हालिया टेस्ट फॉर्म भले ही बहुत अच्छ न रहा हो लेकिन 2023 के विश्व कप में दोनों ने कमाल का खेल दिखाया था. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को होगी और 9 मार्च तक पाकिस्तान और यूएई में आयोजित की जाएगी. भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई में अपने मैच खेलेगी. आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे. टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ODI Rankings: स्मृति मंधाना एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचीं
कमेंट