तमिलनाडु और कर्नाटक काे जाेड़ने वाले सावनूर-हुबली मार्ग पर कर्नाटक घाटी के एल्लापुरा में बुधवार सुबह एक ट्रक गहरी खाई में गिर जाने से नाै लोगों की मौत हो गई. अन्य दस लाेग घायल हुए हैं. दुर्घटना में पीड़ित फल विक्रेता थे, जो सावनूर से फल बेचने के लिए जा रहे थे. घायलों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने बताया कि सावनूर-हुबली मार्ग पर एक ट्रक से कुछ लाेग फल बेचने के लिए सावनूर जा रहे थे. एल्लापुरा में जंगल वाले इलाके में सुबह करीब 5.30 बजे के लगभग दूसरे वाहन को साइड देने के प्रयास में ट्रक बाईं ओर चला गया और अनियंत्रित हाेकर करीब 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में दस लोग घायल हुए हैं, जिनमें दाे की हालत गंभीर हैं.
पुलिस ने बताया कि शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद ली. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान फैयाज जमखंडी (45), वसीम मुदगेरी (35), एजाज मुल्ला (20), सादिक बाशा (30), गुलाम हुसैन जावली (40), इम्तियाज मुलाकेरी (36), अल्फाज जाफर मंडक्की(25), जिलानी अब्दुल जखाती (25) और असलम बाबुली बेनी (24) के रूप में हुई है. घायलों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिंधनूर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में लगी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने लैंगिक भेदभाव को दूर करने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका: PM मोदी
कमेंट