महाराष्ट्र के जलगांव स्थित परांडा रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण रेल हादसा हो गया. पुष्पक एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों को विपरित दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. जलगांव जिले में परधाड़े स्टेशन के पास बुधवार को लखनऊ से मुंबई आ रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से यात्री ट्रेन कूदने लगे. उसी समय बहुत से यात्री दिल्ली की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. इस घटना में 11 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों से अधिक यात्री घायल हो गए. इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
#WATCH | Pushpak Express accident | Nashik Railway Divisional Commissioner, Praveen Gedam says "As per the information, 11 people have died in the accident and 5 others are injured. Police and other officials are at the spot. 8 Ambulances and several railway rescue vans have been… pic.twitter.com/FB1VJQBN0P
— ANI (@ANI) January 22, 2025
बता दें पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन जोकि लखनऊ से मुंबई जा रही थी. तभी महाराष्ट्र के जलगांव के से 20 किलोमीटर दूर जैसे ही ट्रेन महाराष्ट्र के भुजवल स्टेशन से निकलकर जलगांव के परांडे स्टेशन पर पहुंची, वैसे ही ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई. बताया जा रहा है कि इस अफवाह के बाद लोगों ने ट्रेन का चेन पुलिंग कर दिया. जिसके बाद रेल में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गई. कई लोगों ने जान चलती ट्रेन से दूसरे ट्रेक पर कूदने लगे लेकिन दुर्भाग्यवश उसी समय बराबर वाले ट्रेक पर कर्नाटक एक्प्रेस विपरीत दिशा से आ रही थी. पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए पाचोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन को सूचित किया गया है. प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए हैं.
प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी
पुष्पक ट्रेन हादसे के बाद लखनऊ DRM ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ट्रेन, हादसे के शिकार लोगों के बारे में 8957409292 पर फोन कर जानकारी ली जा सकती है.
मध्य रेलवे के प्रवक्ता स्वप्रिल लीला ने बताया कि लखनऊ से मुंबई आ रही पुष्पक एक्सप्रेस की एक बोगी के नीचे से धुंआ निकलने लगा, इसकी भनक लगते ही ड्राइवर ने ट्रेन ब्रिज पर रोक दी. इसके बाद ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई और यात्री ट्रेन से बाहर कूदने लगे. इसी दौरान दिल्ली की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में यात्री आ गए. जलगांव से बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा है, मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
जलगांव के जिलाधिकारी आयुष प्रसाद ने बताया कि लखनऊ से मुंबई आ रही पुष्पक एक्सप्रेस आज देरी से चल रही थी. ट्रेन जैसे ही परधाड़े स्टेशन से मुंबई को चली, उसी समय पुल के पास एक बोगी में ट्रेन के नीचे से धुंआ दिखा। इससे उस बोगी के यात्रियों ने शोर मचाना शुरू करके चेन पुलिंग कर दी. इससे ड्राइवर ने पुल पर ही ट्रेन को रोक दिया. पुल पर एक तरफ नदी होने की वजह से यात्री दूसरी तरफ रेलवे ट्रैक पर कूदने लगे. इसी दौरान दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को कुचल दिया. . घटनास्थल पर पहुंचीं आठ से अधिक एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. मौके पर रेलवे, पुलिस और जिला प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य कर रही हैं.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
वहीं इस दुर्घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना जाहिर की है और घायलों को समुचित उपचार देने के आदेश दिए हैं.
ट्रेन हादसे पर क्या बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘जलगांव जिले के पचोरा के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना, जिसमें कुछ लोगों की जान चली गई, बहुत दर्दनाक है. मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरे सहयोगी मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं और जिला कलेक्टर शीघ्र ही वहां पहुंचेंगे. पूरा जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय में काम कर रहा है और घायलों के इलाज के लिए तत्काल व्यवस्था की जा रही है. सामान्य अस्पताल के साथ-साथ आसपास के अन्य निजी अस्पतालों को भी भेजा गया है के इलाज के लिए तैयार रखा गया है घायलों के लिए ग्लास कटर, फ्लडलाइट आदि जैसे आपातकालीन उपकरण भी तैयार रखे गए हैं. हम पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और सभी आवश्यक सहायता तुरंत प्रदान की जा रही है.”
ये भी पढ़ें- दिल्ली: ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम को PM मोदी ने किया संबोधित, BJP कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
ये भी पढ़ें- केन्द्रीय गृहमंत्री दाे दिनों के दौरे पर आएंगे गुजरात, 651 करोड़ के विकास कार्याें की देंगे साैगात
कमेंट