नई दिल्ली: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) भारत रंग महोत्सव (भारंगम) के 25 साल पूरे हो रहे हैं. दुनिया का सबसे बड़ा थिएटर उत्सव इस बार 28 जनवरी से शुरू होगा, जो 16 फरवरी तक चलेगा. पहली बार भारंगम भारत से बाहर नेपाल और श्रीलंका के 13 शहरों में अपनी रंगत बिखेरेगा. ‘एक रंग: श्रेष्ठ रंग’- भारत रंग महोत्सव 2025 की भावना को आगे बढ़ाते हुए, प्रसिद्ध अभिनेता और एनएसडी के पूर्व छात्र राजपाल यादव को इस वर्ष के लिए रंग दूत (महोत्सव राजदूत) के रूप में चुना गया है.
बुधवार को प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक चित्तरंजन त्रिपाठी ने कहा कि भारत रंग महोत्सव अपनी व्यापक दृष्टि के साथ विश्व मंच पर एक अग्रणी रंगमंच महोत्सव के रूप में उभरा है. इसने न केवल दुनिया भर के नाट्य प्रदर्शनों को एक मंच प्रदान किया है, बल्कि विविध पारंपरिक कलाओं के संमिश्रण को भी प्रोत्साहित किया है. उन्होंने बताया कि 20 दिनों तक चलने वाले भारंगम में 9 अलग- अलग देशों की 200 से ज़्यादा अनूठी प्रस्तुतियां दिखाई जाएंगी, जिन्हें भारत और विदेशों में 13 स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा. इस महोत्सव में भाग लेने वाले अंतरराष्ट्रीय थिएटर समूह- रूस, इटली, जर्मनी, नॉर्वे, चेक गणराज्य, नेपाल, ताइवान, स्पेन और श्रीलंका से शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि पहली बार, भारत रंग महोत्सव अपनी सीमाओं से परे जा रहा है. इस बार नेपाल और श्रीलंका में भी इसके उप-अध्याय आयोजित किए जाएंगे. दिल्ली में मुख्य आयोजन के अलावा भारत में अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भटिंडा, भोपाल, गोवा, गोरखपुर, जयपुर, खैरागढ़ और रांची जैसे शहरों में भी यह महोत्सव अपनी रंगत बिखेरेगा.
चित्तरंजन त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) ने ‘विश्व जन रंग’ नामक एक नई पहल की शुरुआत की है. इसके अंतर्गत, दुनिया भर के सात महाद्वीपों में रहने वाले भारतीय और भारत के युवा कलाकार लघु नाटकों का ऑनलाइन प्रदर्शन करेंगे. यह पहल 2024 में ‘जन भारत रंग’ परियोजना की सफलता से प्रेरित है, जिसने ‘एक समान विषय पर कलात्मक प्रदर्शनों की सबसे बड़ी संख्या’ के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन का प्रमाण पत्र हासिल किया था. एनएसडी को विश्वास है कि ‘विश्व जन रंग’ और महोत्सव के व्यापक स्वरूप के कारण इस वर्ष भारत रंग महोत्सव ‘सबसे बड़े रंगमंच महोत्सव (नाटकों)’ के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा पाएगा. भारंगम का उद्घाटन 28 जनवरी को दोपहर 3.00 बजे नई दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें एनएसडी रेपर्टरी कंपनी द्वारा रंग संगीत नामक एक संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान एनएसडी रेपर्टरी के कलाकार विभिन्न संगीत निर्देशकों द्वारा इसकी स्थापना के बाद से रचित गीतों की प्रस्तुति देंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का कल से धुआंधार प्रचार, ये दिग्गज करेंगे रैलियां
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF का हाई-अलर्ट, ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ शुरू
कमेंट