नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लेह (लद्दाख) के एनडीएस स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुए खेलो इंडिया शीतकालीन खेल-2025 में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट आने वाली प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने खेलो इंडिया विंटर गेम्स की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “5वें खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं. मुझे यकीन है कि यह टूर्नामेंट आने वाली प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा. उम्मीद है कि ये खेल खेल भावना का उत्सव भी बनेंगे.”
उल्लेखनीय है कि इस आयोजन का पहला चरण केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख की मेजबानी में हो रहा है और यह 27 जनवरी तक चलेगा. लद्दाख में आयोजित खेलों में कुल 594 प्रतिभागी शामिल हैं, जिनमें से 428 एथलीट हैं. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर 22 से 25 फरवरी तक बर्फ के खेलों की मेजबानी करेगा.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेलो इंडिया शीतकालीन खेल-2025 को दिए अपने संदेश में पूरे भारत में खेल गतिविधियों को फैलाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि लद्दाख और जम्मू-कश्मीर ने न केवल हमारे देश में खेल संस्कृति को ऊंचा किया है, बल्कि देश की सुंदरता और विविधता को प्रदर्शित करते हुए पर्यटन को भी बढ़ावा दिया है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में खेल विकास को प्राथमिकता देती है. जम्मू-कश्मीर में 100 खेलो इंडिया केंद्रों और लद्दाख में तीन केंद्रों के माध्यम से, जिसमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी और मुक्केबाजी के लिए लेह में एक राज्य उत्कृष्टता केंद्र भी शामिल है, हमारे प्रयास इस क्षेत्र को खेल उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में आकार दे रहे हैं. खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 हमारी खेल उत्कृष्टता को अगले स्तर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- सूरत अब सिर्फ औद्योगिक नहीं, स्वास्थ्य क्षेत्र में भी प्रगति के पथ पर: गृहमंत्री अमित शाह
ये भी पढ़ें- PM विश्वकर्मा योजना के 100 लाभार्थी गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि, केंद्र सरकार ने किया आमंत्रित
कमेंट