नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने जिस तरीके से दिल्ली में भ्रष्टाचार किया, जिस तरीके के दिल्ली को तकलीफ में डाला, उससे आप-दा सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि जो भ्रष्टाचार से लड़ने के नाम पर सरकार में आए थे, उसी ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुंकार भरते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तम नगर एवं शकूरबस्ती विधानसभाओं में विशाल जनसभाओं को सम्बोधित किया. नड्डा ने कहा कि आप-दा सरकार ने हर जगह सिर्फ घोटाला ही घोटाला करने का काम किया. इस आप-दा सरकार ने शिक्षा की बात कही, लेकिन शिक्षा को छोड़कर शराब के घोटाले में पड़ गए और 2,800 करोड़ रुपये का घपला किया. इसी तरह इन्होंने पानी देने की बात कही, लेकिन कभी इन्होंने दिल्ली की जनता को साफ पानी नहीं दिया और जल बोर्ड में 28 हजार करोड़ रुपये का गड़बड़झाला कर दिया. वहीं, आप-दा सरकार ने 300 करोड़ रुपये का दवाई घोटाला किया. स्कूल की बात की और 1300 करोड़ रुपये का क्लासरूम घोटाला कर दिया. 500 करोड़ रुपये का पैनिक बटन घोटाला किया, 5400 करोड़ रुपये का राशन कार्ड घोटाला किया. बस की खरीदी में 4500 करोड़ रुपये का घोटाला किया. आप-दा सरकार ने हर जगह सिर्फ घोटाला ही घोटाला करने का काम किया.
जेपी नड्डा ने कहा कि एक तरफ केजरीवाल खुद के लिए शीश महल बना रहे हैं और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ लोगों को पक्का घर देने का काम किया है, इसमें 30 हजार मकान दिल्ली में बनाए गए हैं. इसी तरह आप-दा सरकार ने यमुना की सफाई करने की बात कही और यमुना सफाई के नाम पर 700-800 करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया. उन्होंने कहा कि झूठ बोलने का रिकॉर्ड अगर किसी ने बनाया है तो वो अरविंद केजरीवाल हैं. दिल्ली को 10 सालों में विकास के मामले में अगर जो कुछ भी काम हुआ है तो वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देन है. यहां 300 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें प्रधानमंत्री ने दी हैं और दिसंबर 2025 तक 2026 बसें नई दी जाएंगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैपिड रेल की भी शुरुआत की है. आज यहां जो आप सभी में जोश, उमंग और उत्साह दिख रहा है, उससे स्पष्ट हो रहा है कि दिल्ली के लोगों ने कमल खिलाने का संकल्प ले लिया है. इसके साथ ही लोगों ने आम आदमी पार्टी (आप-दा) को उखाड़ फेंकने का भी संकल्प ले लिया है.
नड्डा ने कहा कि आआपा ने कहा था कि हर जगह सीसीटीवी लगाएंगे लेकिन सीसीटीवी में भी 571 करोड़ रुपये का घोटाला कर डाला. वक्फ बोर्ड को भी नहीं छोड़ा. मुस्लिम भाईयों का चहेता बनने वाले ने वक्फ बोर्ड में भी 100 करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया.
ना महिलाएं, बुजुर्ग और ना ही युवा किसी को नहीं छोड़ा हर किसी के साथ धोखा देने और नुकसान पहुंचाने का काम आम आदमी पार्टी ने किया है. झूठ बोलने वाले नेता का अगर राष्ट्रीय स्तर पर कोई कम्पटीशन हो और अगर उसमें कोई फर्स्ट आएगा तो वह केजरीवाल आएगा. इसके बराबर का और इतनी मासूमियत के साथ झूठ बोलने वाला कोई नहीं है.
दिल्ली की जनता अब जाग चुकी है और 5 तारीख को दूध का दूध पानी का पानी करेगी. वो कहते थे कि हम दिल्ली को विश्व नक्शे पर लाएंगे लेकिन आज दिल्ली कूड़े का ढेर बन चुकी है. पहले चुनाव आते ही कूड़े की ढेर पर चले जाते थे लेकिन आज वह कूड़े की ओर नहीं जा रहे हैं. यमुना को साफ करने की बात बार बार करने वाले ने यमुना को तो साफ नहीं किया लेकिन 700 से 800 करोड़ रुपये का घोटाला जरुर यमुना सफाई के नाम पर कर दिया. आज दिल्ली की सड़कों पर जब ऑटो वाले अपना ऑटो चलाते होंगे तो उन्हें कितनी परेशानियां होती होंगी उन्हें कितना नुकसान होता होगा। गंदी नालियों, गंदे पानी के बीच जीवन यापन करने को लोग मजबूर है. अगर यह परिस्थिति बदलनी है तो 5 फरवरी को कमल खिलाने का संकल्प लेना होगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’ आने वाली प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा: प्रधानमंत्री मोदी
कमेंट