अहमदाबाद: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अहमदाबाद में 651 करोड़ रुपए के कुल 37 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल और राज्य मंत्री जगदीशभाई विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे. केंद्रीय गृह मंत्री ने अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम और गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में अहमदाबाद महानगर पालिका (एएमसी) के 95 करोड़ के 10 विकास कार्यों का लोकार्पण और 556 करोड़ रुपए के 27 कार्यों का शिलान्यास किया.
इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ कहा कि, “आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती है, इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर वंदन करता हूं.” उन्होंने कहा कि भारत माता के महान सपूत नेताजी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ने और देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए दो नारे दिए थे- ‘चलो दिल्ली’ और ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा.’ शाह ने कहा कि नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन कर अपना पूरा जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया था. नेताजी युगों-युगों तक भारत के युवाओं के लिए पथप्रदर्शक बने रहेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री ने राणीप क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “इस क्षेत्र के लोगों ने मुझे पांच बार विधायक और दो बार सांसद चुना है. इस क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना मेरा कर्तव्य है. चंद्रभागा नाला सहित आज जिन कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, उससे इस क्षेत्र की कई समस्याओं का स्थायी समाधान होगा.” उन्होंने कहा कि मध्यमवर्ग के बच्चों के मनोरंजन के लिए एम्यूजमेंट पार्क बनाया जाएगा. चंद्रभागा नाला के कारण जिस जगह पर मच्छरों का आतंक था, अब वहां एम्यूजमेंट पार्क बनने से बच्चे खुशी से झूम उठेंगे.
उन्होंने कहा कि आज जिन कार्यों का शिलान्यास हुआ है, उससे राणीप, नवा राणीप और चेनपुर जुड़ जाएंगे और शहर के विकास को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि 1996-97 जब वे पहली बार विधायक बने थे, तब इस क्षेत्र में खारे पानी की आपूर्ति होती थी. आज गांधीनगर से वेजलपुर तक नर्मदा का पानी पहुंचाया है.
शाह ने कहा कि आज एक ही दिन में 350 से अधिक सोसाइटियों में बरसाती पानी को जमीन के अंदर उतारने के कार्य का प्रारंभ हुआ है. इन सभी कार्यों के लिए राज्य सरकार और एमपी-एमएलए फंड से अनुदान दिया जाएगा जिसमें आपको केवल सहमति देने की जरूरत है. उन्होंने नगरजनों से जल संचय के लिए परकोलेटिंग वेल और सौर ऊर्जा के लिए सोलर रूफटॉप अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार ‘दूध संजीवनी योजना’ के अंतर्गत गरीब बच्चों के पोषण की व्यवस्था करती है, लेकिन हमें आंगनबाड़ियों को दत्तक लेकर कुपोषण को दूर करने के काम में भाग लेना चाहिए.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि विश्व विरासत शहर अहमदाबाद विरासत के संरक्षण के साथ-साथ विकास के मार्ग पर आगे बढ़ता शहर बनेगा. उन्होंने कहा कि आज राज्य का शहरी विकास का बजट 21,696 करोड़ रुपए है, जो शहरी विकास के प्रति राज्य सरकार की कटिबद्धता को व्यक्त करता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फ्यूचरिस्टिक सिटी डेवलपमेंट, शहरी कल्याण और सुदृढ़ शहरी विकास के लिए प्रयासरत है. अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन ने स्वागत भाषण में अपने विचार व्यक्त किए.
इस अवसर पर दूध संजीवनी योजना के माध्यम से आंगनबाड़ी और स्कूल बोर्ड के बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए आंगनबाड़ी के विद्यार्थियों को सांकेकित तौर पर दूध प्रदान किया गया. इसके अलावा, कपड़े की थैलियों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एएमसी द्वारा वितरित की जाने वाली कपड़े की टिकाऊ थैली भी लॉन्च की गई.
केंद्रीय गृह मंत्री ने आज एएमसी और रेल मंत्रालय के संयुक्त प्रयासों से नवनिर्मित डी-केबिन एलसी 241 अंडरपास और चेनपुर एलसी 2 अंडरपास का लोकार्पण तथा जल संचय अभियान के अंतर्गत राणीप वार्ड में परकोलेटिंग वेल तथा प्रबोध रावल ब्रिज से काली गरनाला तक आरसीसी बॉक्स ड्रेन करने के कार्य का शिलान्यास किया.
इसके साथ ही, केंद्रीय गृह मंत्री ने राणीप के सरदार चौक में आयोजित कार्यक्रम में ड्रेनेज, पानी, सड़क, पुल, हाउसिंग, भवन, सब्जी मंडी, तालाब और श्रम सुविधा केंद्र सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस अवसर पर झुग्गी पुनर्वास नीति के अंतर्गत 83 आवासों और 12 दुकानों का ड्रॉ भी केंद्रीय गृह मंत्री के हाथों संपन्न हुआ तथा लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से चाबी प्रदान की गई.
कार्यक्रम में लोकसभा सांसद हसमुखभाई पटेल, राज्यसभा सांसद नरहरि अमीन, गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री रजनीभाई पटेल, अहमदाबाद और गांधीनगर के विधायक, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांगभाई दाणी, मनपा आयुक्त एम. थेन्नारसन और स्थानीय पार्षदों सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘आप-दा सरकार ने भ्रष्टाचार ने सारे रिकॉर्ड तोड़े’ BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केजरीवाल पर बोला हमला
कमेंट