देहरादून/उत्तरकाशी: उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. सीमांत जनपद में एक घंटे में दो बार धरती हिली. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई. इस दौरान लोग घरों के बाहर निकल गए. अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. उत्तरकाशी आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, पहला झटका सुबह 7 बजकर 41 मिनट पर महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई. इसका केंद्र तिलोथ के पास था. दूसरा झटका 8 बजकर 19 मिनट पर महसूस किया गया. इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई. इसका केंद्र तहसील भटवाड़ी के दयारा बुग्याल का वन क्षेत्र था.
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी तहसीलों से भूकंप की जानकारी मांगी है. जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को जिले के सभी तहसील क्षेत्रों से भूकंप के असर के बारे में सूचना जुटाने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल जिले में कही से भी जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.
आंखों में कौंधा 1991 का विनाशकारी भूकंप
भूकंप के झटके लगते ही लोगों की आंखों में 1991 का विनाशकारी भूकंप कौंध गया. 1991 में उत्तरकाशी में भूकंप से एक हजार से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी थी. उत्तरकाशी के बाराहाट निवासी 76 वर्षी राधा पैन्यूली ने बताया कि आज सुबह 1991 की कड़वी याद ताजा हो गई. वह 1991 के भूकंप को कभी नहीं भूल पाएंगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- मणिपुर में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन… भारी मात्रा में हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा बरामद
कमेंट