नई दिल्ली: भारत-चीन के रिश्तों में पहले के मुकाबले काफी सुधार हुआ है. पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीन का दौरा किया. इसके बाद अब विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री दो दिवसीय दौरे पर 26-27 जनवरी को चीन जायेंगे और बीजिंग में दोनों देशों के बीच विदेश सचिव-उप मंत्री तंत्र की बैठक में भाग लेंगे.
Foreign Secretary Vikram Misri to visit China on January 26-27
Read @ANI Story | https://t.co/avTVpceXiw#ForeignSecretary #VikramMisri #China pic.twitter.com/QxjhqJ31YC
— ANI Digital (@ani_digital) January 23, 2025
विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. मंत्रालय के अनुसार इस द्विपक्षीय तंत्र की बहाली नेतृत्व स्तर पर हुए समझौते से प्रेरित है. इसमें राजनीतिक, आर्थिक और लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित भारत-चीन संबंधों के लिए अगले कदमों पर चर्चा की जाएगी. जानकारी के अनुसार बैठक के एजेंडे में कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा मार्ग को पुनः खोलना और दोनों देशों के बीच उड़ानें पुनः शुरू करने जैसे प्रमुख विषय शामिल हैं.
बता दें पिछले डेढ़ महीने से भी कम समय में भारत के दो शीर्ष अधिकारियों का बीजिंग होगा. जिससे चीन के साथ सीमा विवाद सहित कई मसलों के साकारात्मक परिणाम की उम्मीद है.
वहीं डेमचोक और देपसांग में सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारतीय और चीनी सेनाओं ने अपने क्षेत्रों में गश्त शुरू कर दी है. लगभग साढ़े चार साल के अंतराल के बाद दोबारा ये गश्त शुरू हुई है. बता दें 23 अक्टूबर को कजान में प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच के रिश्तों में सुधार देखी गई है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Uttarakhand: उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके, एक घंटे में दो बार हिली धरती, जानिए कितनी रही तीव्रता
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश का 76वां स्थापना दिवस… राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी और CM योगी ने दी शुभकामनाएं
कमेंट