ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा अनस एक फिर सुर्खियों में है. उसने इस बार भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया. दिल्ली पुलिस ने रोका तो उसने उनके साथ दुव्यावहार किया और पुलिस को पिता की धौंस दी. पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर ली है. दरअसल, हुआ यूं कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस जामिया इलाके में गश्त कर रही थी. तभी दो लड़के बुलेट पर बाटला हाऊस में नफीस रोज पर आते हुए दिखे, दोनों रॉन्ग साइड आ रहे थे और बाइक पर मॉडिफाई साइलेंसर लगा हुआ था जिसमें से तेज आवाज आ रही है और वो काफी रश ड्राइविंग कर रहे थे.
जिसके बाद पुलिस ने दोनों को रोका तो उसने पुलिस से कहा कि मेरी बाइक इसलिए रोकी गई है, क्योंकि इस पर आम आदमी पार्टी का चिन्ह लगा हुआ है. इस दौरान लड़के ने पुलिस से बदतमीजी भी की.’ पूछताछ करने पर उसने बताया कि वो अमानतुल्लाह खान का बेटा है. जब पुलिस ने दोनों से ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी मांगी तो उन्होंने कहा कि इसकी उन्हें जरूरत नही हैं. क्योंकि वह यहां के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है. उसने कहा कि उसका चालान कैसे काट सकता है. इसके बाद उसने विधायक पिता को फोन लगा दिया.
During the patrolling of Delhi Police, two boys were spotted on a motorbike, they were coming from the wrong side and making loud noise with the Bullet's modifier silencer. The bike was being ridden in a zigzag manner. Police caught the boys and one of the boys told them that he…
— ANI (@ANI) January 24, 2025
पुलिस के अनुसार, विधायक ने एसएचओ पर भड़कड़े हुए कहा कि मुझे भी बंद कर ले. इसके बाद दोनों लड़के अपनी बाइक वहीं छोडकर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया और अमानतुल्लाह खान के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस के पास है.
बता दें कि अमानतुल्लाह के बेटे अनस पर पहले भी नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज की थी. अनस और अमानतुल्ला खान पर भी पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप लगा था और मारपीट का CCTV फुटेज भी सामने आया था.
ये भी पढ़ें- भारत-चीन के रिश्तों में सुधार… NSA अजीत डोभाल के बाद अब विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री का बीजिंग दौरा
कमेंट