नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं को सशक्त बनाए रखने तथा उनके लिए व्यापक अवसर सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई.
Today, on National Girl Child Day, we reiterate our commitment to keep empowering the girl child and ensure a wide range of opportunities for her. India is proud of the accomplishments of the girl child across all fields. Their feats continue to inspire us all.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम बालिकाओं को सशक्त बनाए रखने और उनके लिए व्यापक अवसर सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं. भारत को सभी क्षेत्रों में बालिकाओं की उपलब्धियों पर गर्व है. उनकी उपलब्धियां हम सभी को प्रेरित करती रहती हैं.”
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “हमारी सरकार ने शिक्षा, प्रौद्योगिकी, कौशल, स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसने बालिकाओं को सशक्त बनाने में योगदान दिया है. बालिकाओं के साथ कोई भेदभाव न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी हम उतने ही प्रतिबद्ध हैं.”
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – भारत-चीन के रिश्तों में सुधार… NSA अजीत डोभाल के बाद अब विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री का बीजिंग दौरा
यह भी पढ़ें – ‘पापा विधायक हैं हमारे, लाइसेंस की जरूरत नहीं’ पुलिस से बोला अमानतुल्लाह खान का बेटा, बाइक जब्त
कमेंट