नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए घर से मतदान करने के लिए शुक्रवार तक बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से करीब 7,449 पुष्टिकरण फॉर्म प्राप्त हुए हैं जिन्होंने घर से मतदान की इच्छा व्यक्त की है.
एक अधिकारी ने बताया कि कुल 1,09,063 में से 6399 अनुपस्थित मतदाता वरिष्ठ नागरिकों (एवीएससी) ने फॉर्म 12डी दाखिल करके घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ उठाने की इच्छा व्यक्त की है. वहीं कुल 79,114 में से 1050 अनुपस्थित मतदाता दिव्यांग व्यक्ति (एवीपीडी) ने घर से मतदान करने की इच्छा व्यक्त करते हुए बीएलओ को अपने अनुरोध भेजे हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार, उत्तर पश्चिम जिले में कुल 10001 एवीएससी से 362, वहीं कुल 8580 एवीपीडी में से 67 ने घर से वोट के विकल्प को चुना है. इसी प्रकार उत्तर पूर्व जिले में 5593-66 तथा 7030-47, दक्षिण जिले में 8651-543 तथा 5637-57, मध्य जिला 10686-273 तथा 7724-106, दक्षिण पश्चिम 9612-887 तथा 12235-244, पूर्व जिला 6906-534 तथा 5809-115, पश्चिम 14772-1050 तथा 6882-78, उत्तर जिला 15030-572 तथा 8949-102, नई दिल्ली 8892-986 तथा 3063-102, शाहदरा 8248-728 तथा 6434-75, दक्षिण पूर्व 10672-398 तथा 6771-57 ने घर से वोट का विकल्प चुना है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट