Maha Kumbh 2025: 90 के दशक की स्टार बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने सन्यास ले लिया है. वह किन्नर अखाड़े में पट्टाभिषेक के बाद महामंडलेश्वर के पद पर विराजमान हो गईं. दीक्षा के बाद ममता कुलकर्णी को अब श्री माई ममता नंद गिरि के नाम से जाना जाएगा. ममता कुलकर्णी के सन्यास की सारी प्रक्रिया को किन्नर अखाड़े की अध्यक्ष आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने सम्पन्न कराया. इस दौरान जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी जय अम्बानन्द गिरी भी मौजूद रहे. इसके पहले संगम तट पर ममता ने अपना पिंडदान करके गृहस्थ जीवन का परित्याग किया.
उल्लेखनीय है कि फ़िल्म स्टार ममता कुलकर्णी 25 सालों तक भारत से बाहर रहीं हैं और उनका नाम अंडर वर्ल्ड डॉन विक्की गोस्वामी से भी जोड़ा गया था. लम्बे समय तक भारत से बाहर रहने के बाद दिसंबर 2024 में वह वापस लौटीं. इस दौरान एक इंटरव्यू में ममता ने कहा था वह केवल महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए आई हैं. हालांकि अब उन्होंने अपनी पिछली जिंदगी को पीछे छोड़कर अब धर्म और अध्यात्म का नया रास्ता चुना है.
बॉलीवुड सहित अन्य क्षेत्रीय सिनेमा में धाक ज़माने वाली ममता कुलकर्णी ने ‘करण अर्जुन’, ‘तिरंगा’, ‘चाइना गेट’, ‘बाजी’, और ‘छुपा रुस्तम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया था. हालांकि ग्लैमर और शोहरत के बाद अचानक उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया और इसके बाद उनको लेकर चर्चा होने लगी. अब सन्यास दीक्षा के बाद ममता की आध्यात्मिक दुनिया में एंट्री हुई है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- वक्फ संशोधन विधेयक पर गठित जेपीसी बैठक में फिर हंगामा, विपक्ष के 10 सदस्य निलंबित
ये भी पढ़ें- शरद पवार ने महाराष्ट्र में चीनी मिलों और सहकारी समितियों के लिए कुछ नहीं किया: गृहमंत्री अमित शाह
कमेंट