बीजापुर/सुकमा: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से अलग-अलग जगहों पर प्लांट किए गए पांच-पांच किलो के दो आईईडी को जवानों ने बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है.
बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव द्वारा आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि डीआरजी बीजापुर, बीडीएस बीजापुर, 85 वी वाहिनी केरिपु टीम एरिया डॉमिनेशन एवं डिमाईनिंग ड्यूटी पर निकली थी. पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने गंगालुर थाना क्षेत्र के मुतवेंडी व पीड़िया जाने वाले रास्ते पर अलग-अलग जगहों में 5-5 किलो के 2 आईईडी प्लांट कर रखे थे. ड्यूटी के दौरान मुतवेंडी से पीड़िया जाने वाले मार्ग घाटी रास्ते में अलग-अलग स्थानों से माओवादियों द्वारा लगाये गये 05-05 किग्रा के दो आईईडी बरामद किया गया. जिसे डीआरजी, बीडीएस बीजापुर, सीआरपीएफ एवं कोबरा बीडीएस की संयुक्त पार्टी ने डिमाइनिंग ड्यूटी के दौरान बरामद कर उसे वही सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया.
बताया गया है कि नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया था लेकिन जवानों की तत्परता एवं सतर्कता से एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबे विफल हो गये.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- नीति आयोग ने जारी किया ‘राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक 2025’, ओडिशा का पहला स्थान
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले NCC कैडेटों, झांकी कलाकारों और आदिवासी अतिथियों से मिले PM मोदी
कमेंट