भोपाल: मध्य प्रदेश की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की ब्रेन्ड एम्बेसडर पर्वतारोही भावना डेहरिया ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊँची चोटी माउंट एकॉनकागुआ (6961 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर भारत का झंडा फहराया है. उन्होंने यह उपलब्धि “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के 10 वर्षों को समर्पित किया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की गौरव भावना डेहरिया की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार देर शाम सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि प्रदेश की साहसी पर्वतारोही भावना को “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने के दिन 22 जनवरी को यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की साहसी युवतियां अन्य राष्ट्रों की दुर्गम पर्वत शिखरों पर पहुंचकर देश और प्रदेश की प्रतिष्ठा बढ़ा रही हैं. ‘पर्वतारोही’ भावना डेहरिया मध्य प्रदेश की बेटी हैं. उन्होंने दक्षिण अमेरिका के सर्वोच्च ऊंचाई के पर्वत स्थल माउंट एकॉनकागुआ (6,961 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर हम सभी को गौरवान्वित किया है.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और गर्व से बेटियों को आगे बढ़ाओ…
आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर यह साझा करते हुए गर्व हो रहा है कि भारत की बेटी, 'पर्वतारोही' भावना डेहरिया ने 22 जनवरी 2025 को दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकॉनकागुआ (6,961 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर हम सभी को… pic.twitter.com/G42cx7A900
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 24, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी भावना ने अपनी यह उपलब्धि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के 10 वर्ष को समर्पित कर इस अभियान को नव शक्ति प्रदान करने के साथ-साथ बेटियों को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है. भावना की यह उपलब्धि देश की बेटियों के लिए प्रेरणा बनेगी.
वहीं, प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने भावना की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की बेटी ने न सिर्फ सम्पूर्ण भारत को गौरवान्वित किया है बल्कि यह संदेश भी दिया है कि बेटियाँ बेटों से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि सुश्री भावना की इस उपलब्धि से समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक बदलाव के साथ उन्हें अपने सपनों को साकार करने की दृढ़ता मिलेगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: बीजापुर में पांच-पांच किलो को दो IED बरामद, सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय
ये भी पढ़ें- नीति आयोग ने जारी किया ‘राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक 2025’, ओडिशा का पहला स्थान
कमेंट