नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का आज राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. बाद में उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की.
#WATCH दिल्ली: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने कहा, “… इंडोनेशिया भारत को अपना बहुत अच्छा मित्र मानता है। भारत पहला देश जिसने हमारी स्वतंत्रता को मान्यता दी, स्वतंत्रता के लिए हमारे संघर्ष में हमारा समर्थन किया, हम कभी नहीं भूलेंगे कि भारत ने हमारी मदद के लिए क्या… pic.twitter.com/F5mFivGbXP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियांतो भारत की पहली राजकीय यात्रा पर हैं. वो कल भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पोस्ट में कहा, “एक खास दोस्त का विशेष स्वागत. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का भारत की पहली राजकीय यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत किया. राष्ट्रपति प्रबोवो का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात की।
(सोर्स: डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/C9ubYUpbSt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
राष्ट्रपति प्रबोवो ने मीडिया से बातचीत में कहा, “इंडोनेशिया भारत को अपना बहुत अच्छा मित्र मानता है. भारत हमारी स्वतंत्रता को मान्यता देने वाला पहला देश था और स्वतंत्रता के लिए हमारे संघर्ष में हमारा समर्थन किया. हम इसे कभी नहीं भूलेंगे. मैं भारत के साथ घनिष्ठ सहयोग, साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं, यह मेरा दृढ़ संकल्प है.”
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – Republic Day 2025: 26 जनवरी की सभी तैयारियां पूरी, कर्तव्य पथ परेड के स्वागत के लिए तैयार
यह भी पढ़ें – Delhi Assembly Election 2025: जनकपुरी से हुई मतदान की शुरुआत, 85 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट
कमेंट