नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के यस बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है. 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में करीब तीन गुना होकर 612 करोड़ रुपये रहा है., इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 231 करोड़ रुपये रहा था। यह लाभ फंसे कर्ज के लिए प्रावधानों में कमी के कारण हुआ.
यस बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 9,341 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8,179 करोड़ रुपये रही थी. इस दौरन बैंक की ब्याज आय बढ़कर 7,829 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,984 करोड़ रुपये थी.
बैंक के मुताबिक दिसंबर तिमाही में यस बैंक की शुद्ध ब्याज आय 10 फीसदी बढ़कर 2,224 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,017 करोड़ रुपये रही थी. इस दौरान बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 2.4 फीसदी पर स्थिर रहा. बैंक का परिचालन लाभ दिसंबर तिमाही में बढ़कर 1,079 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 864 करोड़ रुपये था.
यस बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात सुधर कर 1.6 फीसदी हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में दो फीसदी रहा था. इसी तरह शुद्ध एनपीए यानी खराब कर्ज पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 0.9 फीसदी से घटकर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 0.5 फीसदी रह गया है. परिणामस्वरूप कर को छोड़कर कुल प्रावधान घटकर 259 करोड़ रुपये रह गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 555 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही पूंजी पर्याप्तता अनुपात घटकर 15.2 फीसदी हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के अंत में 16 फीसदी था.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट