Maha Kumbh 2025: केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच रहे हैं. वो संगम में डुबकी लगाकर महाकुंभ का पुण्य अर्जित करेंगे. गृहमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान गृहमंत्री शाह पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे. गृहमंत्री संगम में डुबकी लगाने के बाद बड़े हनुमान जी मंदिर एवं अभयवट का दर्शन करेंगे. इसके बाद, जूना अखाड़ा में महाराज एवं अन्य संतों के साथ भेंट एवं भोजन करेंगे.
वहां से गुरु शरणानंद के आश्रम में जाकर गुरु शरणानंद एवं गोविंद गिरी महाराज से मुलाकात करेंगे. अंत में, श्रृंगेरी, पुरी एवं द्वारका के शंकराचार्यों से भेंट करेंगे. मीडिया सेंटर की ओर से जारी सूचना के अनुसार गृह मंत्री सायं 6:40 बजे प्रयागराज से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. हाल ही में गुजरात में एक कार्यक्रम में शाह ने कहा था कि 144 साल में एक बार ऐसा महाकुंभ का अवसर मिला है. हर किसी को इसमें जाना चाहिए.
केंद्रीयमंत्री शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”संपूर्ण विश्व को समानता और समरसता का संदेश देता सनातन धर्म का महासमागम महाकुंभ केवल तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है. प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान व पूजन करने और पूज्य संतों से भेंट करने के लिए उत्साहित हूं.”
सम्पूर्ण विश्व को समानता व समरसता का संदेश देता सनातन धर्म का महासमागम, महाकुंभ केवल तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। कल प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान व पूजन करने और पूज्य संतों से भेंट करने के लिए उत्साहित हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) January 26, 2025
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में बीते कल दिव्य और भव्य महाकुंभ के दौरान 76वें गणतंत्र दिवस का विशेष आयोजन हुआ. आस्था और भक्ति के इस अद्वितीय महापर्व में साधु-संतों के अखाड़ों से लेकर कल्पवासियों के कैंप और सरकारी विभागों के अस्थाई मेला ऑफिस तक सभी जगह ध्वजारोहण का आयोजन किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: गणतंत्र दिवस पर घाटों पर उमड़ी भारी भीड़, श्रद्धालु संगम में लगा रहे आस्था की डुबकी
कमेंट