Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ में पतित पावनी मां गंगा, यमुना एवं अन्त: सलिला सरस्वती के संगम के अरैल घाट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने डुबकी लगाई. उनके साथ अर्जुन यादव एवं सपा के प्रमुख नेता भी पहुंचे. संगम में डुबकी लगाने के बाद अरैल घाट पर सेल्फी ली. उन्होंने संगम में 11 बार पवित्र डुबकी लगाई.
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav takes a dip at Triveni Sangam during the ongoing Mahakumbh Mela in Prayagraj.
Source: Samajwadi Party pic.twitter.com/W8FvosRxzg
— ANI (@ANI) January 26, 2025
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, “लोग अपनी निजी आस्था लेकर यहां आते हैं. मैंने 11 पवित्र डुबकी लगाईं. विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. जिस दिन मैंने हरिद्वार में डुबकी लगाई – वह दिन एक उत्सव था. आज, मुझे यहां पवित्र डुबकी लगाने का अवसर मिला. सरकार में बैठे लोगों को इस आयोजन को खेल आयोजन नहीं बनाना चाहिए. मैंने देखा है कि बुजुर्ग लोग जो विभिन्न स्थानों से आ रहे हैं – इस तरह का प्रबंधन होना चाहिए था कि किसी को कोई कठिनाई न हो.”
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे. जहां सपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. वहां से वह अपने कुछ प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ अरैल घाट गए. जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई और घाट की सेल्फी ली. उनके पार्टी के समर्थकों ने सोशल मीडिया एक्स पर हर हर गंगे के साथ फोटो शेयर किया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- हलाला पर रोक, बहुविवाह पर लगाम… जानिए उत्तराखंड में UCC लागू होने के बाद क्या-क्या बदल जाएगा?
ये भी पढ़ें- संविधान के हर पवित्र सिद्धांत को तानाशाही शासन ने किया ध्वस्त: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
कमेंट