Mahakumbh Mela 2024: गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महाकुम्भ नगर में अक्षयवट के दर्शन किए. मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री की अगवानी की, इसके बाद मुख्य पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कराई. गृहमंत्री ने अक्षयवट की आरती उतारी और मुख्यमंत्री के साथ पुष्प अर्पित किए। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री सोमवार सुबह 11.40 पर प्रयागराज पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केश्व प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं अन्य गणमान्यजनों ने उनका स्वागत किया था.
अक्षय वट की परिक्रमा की
गृहमंत्री ने संत समाज और मुख्यमंत्री के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाई. उन्होंने अपने परिवार के साथ, कई संतों और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम पर आरती की. इसके बाद संत समाज के साथ गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने अक्षयवट की परिक्रमा की और महाकुम्भ की तैयारियों पर भी चर्चा की. अमित शाह ने अपने परिवार के साथ अक्षयवट की पूजा की. जिसमें उनकी पत्नी सोनल शाह, बेटे जय शाह, बहू और पोतियां भी शामिल थीं। पूजा के बाद शाह परिवार ने वृक्ष के सामने खड़े होकर ग्रुप फोटो भी खिंचवाई. इस अवसर पर अक्षयवट के नीचे संतों के साथ मिलकर महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श भी किया गया.
संतों के दर्शन करेंगे अमित शाह
गृह मंत्री अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और अन्य संतों से मुलाकात करेंगे। संतों से महाकुंभ के आयोजन और समाज में धर्म की भूमिका पर चर्चा करेंगे. संतों के साथ पारंपरिक भोजन भी करेंगे। इसके बाद अमित शाह गुरु शरणानंद जी और गोविंद गिरि महाराज से विशेष भेंट करेंगे. इस मुलाकात में धर्म, समाज और युवा पीढ़ी को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करने के विषय पर गहन चर्चा होगी. इसके उपरांत श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका पीठ के शंकराचार्यों से मुलाकात करेंगे। सरकार और संत समाज के बीच यह संवाद महाकुंभ को सफल और अनुकरणीय बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। गृहमंत्री शाम 6ः40 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट