Delhi Election 2025: दिल्ली चुनावों के लिए राजनीतिक दल एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं, इसी कड़ी में हाल ही में आम आदमी पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे जारी करते हुए दिल्ली के लोगों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर दी हैं. इसमें महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल से ऊपर की महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने, बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना के तहत कई वादे किए गए हैं.
#WATCH दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP ने महिलाओं के लिए 2,100 रुपये और छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा समेत 15 चुनावी गारंटी जारी की। pic.twitter.com/kp9FH0CCDU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
हाल ही में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मेनिफेस्टों जारी करते हुए गलत आने वाले बिजली बिल माफ करने का ऐलान कर दिया है. साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर स्कॉलरशिप योजना शुरू करने की घोषणा की है. साथ ही दलित वर्ग के बच्चों को विदेश में पढ़ाई का खर्च भी उठाया जाएगा. इसके साथ कुछ अन्य दावें इस प्रकार से हैं-
1. 24 घंटे पानी की सप्लाई दी जाएगी.
2. दिल्ली की सड़के यूरोप जैसी सड़के बनाई जाएंगी.
3. यमुना नदी का जल साफ सुथरा किया जाएगा.
4. डॉ. भीम राव अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
5. छात्रों के लिए फ्री बस की सुविधा होगी.
6. पुजारी ग्रंथी योजना के तहत 18 हजार रुपये मासिक सम्मान राशि दी जाएगी.
7. किरायेदारों को भी मुफ्त बिजली पानी
8. राशन कार्ड बनवाए जाएंगे.
9. ऑटो टैक्सी चालकों के लिए एक लाख रुपये, बच्चों की फ्री कोचिंग, जीवन बीमा
10. RWA को प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए अलग से फंड दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट से आंध्र प्रदेश के पूर्व CM जगन मोहन रेड्डी को राहत, जानें पूरा मामला
यह भी पढ़ें – Maha Kumbh 2025: अमित शाह पहुंचे प्रयागराज, संगम में लगाएंगे डुबकी, साधु-संतों का लेंगे आशीर्वाद
कमेंट