मुंबई/नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक रुख के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 824.29 यानी 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,366.17 के स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 263.05 अंक यानी 1.14 फीसदी की फिसलकर 22,829.15 के स्तर पर बंद हुआ.
कारोबार के अंत में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और पेट्रोलियम एवं गैस शेयरों में भारी बिकवाली के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई का सेंसेक्स टूटकर सात महीने के निचले स्तर पर आ गया. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट रहा है जबकि 7 शेयरों में बढ़त देखने को मिली. दिन के कारोबार में सेंसेक्स 75,925.72 के ऊपरी और 75,267.59 के निचले स्तर के बीच घूमता रहा। सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक में सबसे ज्यादा 4.49 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा जोमैटो, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल के शेयरों में भी उल्लेखनीय गिरावट आई.
50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी भी छह जून, 2024 के बाद पहली बार 23 हजार अंक के स्तर से नीचे आ गया है. आज कारोबार के दौरान आईटी, दूरसंचार, उपयोगिता, बिजली, टिकाऊ उपभोक्ता टिकाऊ सामान, तेल और गैस तथा स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है.
दरअसल, अमेरिकी व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एमएंडएम, एसबीआई और एलएंडटी के शेयर लाभ में रहे.
उल्लेखनीय है कि इससे पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन 24 जनवरी को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 329 अंकों की गिरावट के साथ 76,190 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 113 अंक फिसलकर 23,092 के स्तर पर बंद हुआ था.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और CM योगी ने किए अक्षयवट के दर्शन
कमेंट