नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हरियाणा के नेताओं और सांसदों ने आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के यमुना के पानी को दूषित करने के आरोपों की आलोचना की है.
राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने मंगलवार को दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के 37 ट्रीटमेंट प्लांट में से केवल 17 ही काम कर रहे हैं. केजरीवाल को जनता को जवाब देना चाहिए कि बाकी क्यों नहीं चल रहे हैं. यमुना के पानी को साफ रखने का काम दिल्ली सरकार का है. ऐसे आरोप लगाकर अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं.
हरियाणा के महेन्द्रगढ़ से सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के बयान से हरियाणा के लोग दुखी हैं. दिल्ली के अंदर जाने वाला पानी साफ होता है. हरियाणा के अंदर पानी की कमी होने के बाद भी हरियाणा दिल्ली को पानी देता है. पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार है और उसने हरियाणा को पानी देने से ही इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यमुना नदी में हरियाणा से पानी छोड़ा जाता है. दिल्ली को हरियाणा से ज्यादा पानी मिलता है. पानीपत और करनाल के पास दिल्ली को पानी पहुंचाने के लिए पक्की नहर बनाई गई है.
राज्यसभा सदस्य रेखा शर्मा ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही केजरीवाल झूठ बोलने का काम करते हैं. दस साल से एक ही वादा दोहरा रहे हैं. वादा आज तक पूरा नहीं किया. केवल केंद्र सरकार पर आरोप लगाने का काम करते हैं. दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है. उसने इसपर स्पष्टीकरण दे दिया है. अब केजरीवाल को दिल्ली की जनता और हरियाणा की जनता से माफी मांगनी चाहिए. केजरीवाल को बताना चाहिए पानी की जांच किसने की.तथ्य गलत पाये जाने पर केन्द्र सरकार को केजरीवाल पर कार्रवाई करनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल कल से आरोप लगा रहे हैं कि हरियाणा से यमुना नदी में जहरीला पदार्थ मिलाया गया है, जिसके कारण यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ गया है. यमुना का पानी जहरीला हो गया है और दिल्ली में जल शोधन तथा जलापूर्ति पर विपरीत असर पड़ेगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: महाकुम्भ का दूसरा अमृत स्नान कल, श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी सबसे पहले लगाएगा आस्था की डुबकी
कमेंट