महाकुम्भ नगर: महाकुम्भ मेले में मंगलवार की रात को संगम नोज पर हुई भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मौत और घायल होने के बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान (शाही स्नान) को रद्द कर दिया. संत समाज ने इस दुखद हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त की है. अमृत स्नान के रद्द होने के बाद अखाड़ों ने साधारण स्नान का निर्णय किया है. गौरतलब है कि, 13 में 10 अखाड़ों ने अमृत स्नान के स्थान पर साधारण स्नान की घोषणा की है. तीन संन्यासी अखाड़ों ने स्नान से दूरी बनाने का निर्णय लिया है.
रात 1.30 से 2.00 के बीच हुआ हादसा
मौनी अमावस्या के दिन पवित्र स्नान के लिये पिछले तीन दिन से प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे थे. मौनी अमावस्या के पूर्व मंगलवार शाम 8 बजे तक 4.83 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके थे. मंगलवार रात 1.30 से 2.00 बजे की बीच अचानक आई भीड़ से संगम नोज पर भगदड़ की स्थिति बन गई. जिसमें काफी लोग जमीन पर गिर गये. भीड़ का दबाव इतना ज्यादा था कि नीचे गिरे लोग उठ नहीं पाये और भीड़ उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दम घुटने से श्रद्धालुओं की मौत हुई.
अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान रद्द किया
इस दुखद घटना के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान को रद्द करने का निर्णय लिया. संत समाज ने घटना के लिये मेला प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने मृतकों की लिए संवेदना प्रकट की और उनके परिवार को सांत्वना दी. संत समाज ने श्रद्धालुओं से संयम बनाये रखने और अपने निकटवर्ती नदी में मौनी अमावस्या का स्नान करने की अपील की.
अमृत नहीं साधारण स्नान करेंगे संत
अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के श्रीमहंत राजेन्द्र दास ने कहा कि वैष्णव अखाड़े के साधु-संत मौनी अमावस्या पर साधारण स्नान करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के तहत अखाड़ों का स्नान प्रातः 5 बजे से शुरू होना था. लेकिन हादसे के बाद संत समाज ने अमृत स्नान रद्द किया. बाद में, संत समाज ने अमृत स्नान के स्थान पर साधारण स्नान की घोषणा की. तीन संन्यासी अखाड़ों श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्रीपंच दशनाम आवाहन अखाड़ा तथा श्रीपंचाग्नि अखाड़ा ने स्नान से दूरी बना ली है.
ये अखाड़े करेंगे साधारण स्नान
श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी, श्रीशंभू पंचायती अटल अखाड़ा, श्रीतपोनिधि पंचायती श्रीनिरंजनी अखाड़ा, श्रीपंचायती अखाड़ा आनंद, अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़ा, अखिल भारतीय श्रीपंच दिगंबर अनी अखाड़ा, अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी, श्रीपंचायती नया उदासीन अखाड़ा, श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण और श्रीपंचायती निर्मल अखाड़ा के साधु-संत साधारण स्नान करेंगे. मेला प्रशासन ने संत समाज के साधारण स्नान की तैयारी शुरू कर दी है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – Delhi: रायसीना हिल्स पर आज बीटिंग रिट्रीट, डूबते सूरज के साथ होगा 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का समापन
यह भी पढ़ें – महाकुम्भ में मची भगदड़… 10 से ज्यादा श्रद्धालुओं के मौत की सूचना, PM मोदी ने जताया दुख
कमेंट