Union Budget 2025: संसद में शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8वीं बार देश का आम बजट पेश कर रहीं हैं, इस बजट में होने वाले ऐलानों से न केवल आम आदमी बल्कि प्राइवेट सेक्टर की भी की नजरें टिकी हैं. वित्त मंत्री ने अपने भाषण की शुरूवात करते हुए कहा कि ये बजट विशेष तौर पर गरीब, युवा, किसान और महिलाओं पर केंद्रित है. वित्त मंत्री द्वारा पेश कए गए केंद्रीय बजट 2025 में ‘विकसित भारत’ का विजन बिल्कुल साफ नजर आ रहा है. सीतारमण ने आम बजट में ‘विकसित भारत’ की नींव रखी. उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं इसमें राज्यों को इंफ्रा डेवलपमेंट के लिए लोन दिया जाएगा. जो की इंटरेस्ट फ्री होगा.
राज्यों को इंटरेस्ट फ्री मिलेगा इतना लोन
निर्मला सीतारमण बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि केंद्रीय सरकार का फोकस इंफ्रा डेवलपमेंट पर है, जिसके तहत राज्यों को बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा, जिसकी लिमिट 1.5 लाख करोड़ रूपय तक की है. उन्होंने कहा कि सरकार इकोसिस्टम को मजबूत करने की कोशिश कर रही है. सरकार निजी सेक्टर के संग मिलकर विकास कार्य करने की राह पर आगे बढ़ेगी. इसके साथ शहरी गरीबों की आमदनी बढ़ाने और माइक्रो उद्योग को भी आगे ले जाया जाएगा. यह इंटरेस्ट फ्री लोन राज्यों को 50 वर्षों के लिए दिया जाएगा.
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मिलेगा बूस्ट
इसके अलावा वित्त मंत्री ने मेक इन इंडिया पर बल दिया. उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को लेकर भी महत्तवपूर्ण ऐलान किए. जिसके चलते वित्त मंत्री ने राष्ट्रीय कार्य योजना लाने की घोषणा की. Toy Sector में भारत को ग्लोबल सेंटर बनाने पर जोर दिया. उन्होंने माइक्रो बिजनेस और MSME सेक्टर को सशक्त बनाने के लिए रोडमैप पेश किया.
कमेंट